कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोरोना वायरस के कारण बंद हुए एक मजार पर रात को श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प में करीब 50 लोग जख्मी हो गए.
घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इस घटना के बाद आज सुबह से वहां अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है.
पाकिस्तान की सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर रोक लगाने के लिए सभी धर्म स्थलों को बंद करने की घोषणा की है, जिसके बाद शेहवान के लाल शहबाज कलंदर में कल रात यह घटना हुई.
वार्षिक उर्स मेले के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु सरकारी आदेश का उल्लंघन कर शेहवान में जुटे थे और उन्होंने मजार के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया. मजार के एक अधिकारी ने बताया कि प्रसिद्ध सूफी संत लाल शाहबाज कलंदर के 769वें उर्स (पुण्यतिथि) पर श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे.
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को वहां से हटाने का प्रयास किया, जिसमें करीब 40 श्रद्धालु और सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
पढ़ें : ब्रिटेन ने पाकिस्तानी नागरिकों की एंट्री पर बैन लगाया, इन देशों पर भी प्रतिबंध
जामशोरो जिला के उपायुक्त कैप्टन (सेवानिवृत्त) फरीदुद्दीन मुस्तफा ने कहा, 'अधिकतर श्रद्धालु सिंध के बाहर से आए थे और वे शेहवान के आसपास ठहरे हुए थे और संभवत: उन्हें सरकार के आदेश की जानकारी नहीं थी.'
मुस्तफा ने बताया कि संघर्ष के बाद आज अर्द्धसैनिक रेंजरों को लाल शहबाज कलंदर के मजार के आस-पास तैनात किया गया है.