ETV Bharat / international

दो दिनों के दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे चीनी उपराष्ट्रपति, विदेश मंत्री ने किया स्वागत - लू कांग

चीनी उपराष्ट्रपति वांग किशहान पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. वांग के पाक दौरे व चीन-पाक संबंधों को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने क्या कुछ कहा जानें....

चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशहान
author img

By

Published : May 26, 2019, 7:36 PM IST

बीजिंगः चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशहान पाकिस्तान पहुंच चुके हैं, इस दौरान वे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान व अन्य शीर्ष नेताओं के साथ कुछ अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 26 से 28 मई तक होने वाली वांग की यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान प्रदान की कड़ी में हो रही है.

बता दें, इमरान खान की चीन यात्रा व अप्रैल के महीने में बीजिंग में बीआरएफ में उनकी भागीदारी से इस आदान प्रदान में काफी हद तक प्रगति हुई है.

अपनी यात्रा के दौरान वांग आरिफ अल्वी से भी मुलाकात करेंगे, वहीं वे पीएम इमरान खान के साथ अलग से मुलाकात करेंगे.

एफओ ने कहा कि चीन व पाक कुछ महत्वपूर्ण समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे, व बड़े क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

एफओ के मुताबिक, चीनी उपराष्ट्रपति की यह यात्रा पाक व चीन के बीच समय के परीक्षणों को रेखांकित करती है.

उन्होंने कहा कि यह द्विपक्षीय संबंधों की ताकत को मजबूत करेगा और दोनों देशों के बीच विविध क्षेत्रों में बढ़ते बहुआयामी सहयोग को गति देगा.

बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि, वांग सीपीईसी के विकास सहित कई मुद्दों पर पाकिस्तान के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

लू कांग ने कहा, चीन और पाकिस्तान एक दूसरे के सहयोगी हैं, हम पक्के मित्र हैं, हम एक दूसरे के मूल हितों से संबंधित मुद्दों पर मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं, वहीं चीन की कूटनीति में हमेशा से पाकिस्तान की प्राथमिकता रही है. अब हमारा सहयोग और लगातार हो रहा उच्च स्तरीय लेन देन तेजी से बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा, दोनों देश साथ मिलकर अपने सहयोग को गहरा कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मंचों में निकट समन्वय का संचालन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खान की बीजिंग यात्रा के लिए हाल ही में दूसरे बीआरएफ में भाग लेने के लिए भेजा।

वहीं अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मंचों का संचालन साथ कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि पीएम इमरान खान को बीजिंग यात्रा के दौरान हाल ही में दूसरे बीआरएफ में भाग लेने के लिए भेजा गया था.

पढ़ेंः चीन और अमेरिका के शीर्ष प्रतिनिधियों ने बीजिंग में शुरू की नए दौर की व्यापारिक बातचीत

'हम मानते हैं कि वांग की यात्रा हमारे उच्च-स्तरीय लेन देन, दोस्ती और आपसी विश्वास को और गहरा करेगी और हमारे सीपीईसी विकास और बोर्ड में सहयोग को आगे बढ़ाएगी और हमारे दो देशों के लिए नए युग में साझा भविष्य के निकट समुदाय में नई प्रेरणा का संचार करेगी'. और दो देशों के बीच इस नए युग में साझा भविष्य के लिए एक नई प्रेरणा बनेगी.

भारत बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) का विरोध कर रहा है, जिसका कारण चाइना पाकिस्तान इकनोमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के माध्यम से जारी करना है.

आपको बता दें, सीपीईसी बीआरआई की एक प्रमुख परियोजना है, जो बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट को चीन के झिंजियांग प्रांत से जोड़ता है.

पाकिस्तान का दौरा करने के बाद, चीनी उपराष्ट्रपति जर्मनी और नीदरलैंड भी जाएंगे.

70 वर्षीय़ वांग कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के सदस्य हैं. साथ ही वे चीन की संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस और सेंट्रल फॉरेन अफेयर्स कमीशन, सीपीसी के प्रमुख विदेशी मामलों के सदस्य भी हैं.

बीजिंगः चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशहान पाकिस्तान पहुंच चुके हैं, इस दौरान वे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान व अन्य शीर्ष नेताओं के साथ कुछ अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 26 से 28 मई तक होने वाली वांग की यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान प्रदान की कड़ी में हो रही है.

बता दें, इमरान खान की चीन यात्रा व अप्रैल के महीने में बीजिंग में बीआरएफ में उनकी भागीदारी से इस आदान प्रदान में काफी हद तक प्रगति हुई है.

अपनी यात्रा के दौरान वांग आरिफ अल्वी से भी मुलाकात करेंगे, वहीं वे पीएम इमरान खान के साथ अलग से मुलाकात करेंगे.

एफओ ने कहा कि चीन व पाक कुछ महत्वपूर्ण समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे, व बड़े क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

एफओ के मुताबिक, चीनी उपराष्ट्रपति की यह यात्रा पाक व चीन के बीच समय के परीक्षणों को रेखांकित करती है.

उन्होंने कहा कि यह द्विपक्षीय संबंधों की ताकत को मजबूत करेगा और दोनों देशों के बीच विविध क्षेत्रों में बढ़ते बहुआयामी सहयोग को गति देगा.

बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि, वांग सीपीईसी के विकास सहित कई मुद्दों पर पाकिस्तान के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

लू कांग ने कहा, चीन और पाकिस्तान एक दूसरे के सहयोगी हैं, हम पक्के मित्र हैं, हम एक दूसरे के मूल हितों से संबंधित मुद्दों पर मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं, वहीं चीन की कूटनीति में हमेशा से पाकिस्तान की प्राथमिकता रही है. अब हमारा सहयोग और लगातार हो रहा उच्च स्तरीय लेन देन तेजी से बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा, दोनों देश साथ मिलकर अपने सहयोग को गहरा कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मंचों में निकट समन्वय का संचालन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खान की बीजिंग यात्रा के लिए हाल ही में दूसरे बीआरएफ में भाग लेने के लिए भेजा।

वहीं अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मंचों का संचालन साथ कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि पीएम इमरान खान को बीजिंग यात्रा के दौरान हाल ही में दूसरे बीआरएफ में भाग लेने के लिए भेजा गया था.

पढ़ेंः चीन और अमेरिका के शीर्ष प्रतिनिधियों ने बीजिंग में शुरू की नए दौर की व्यापारिक बातचीत

'हम मानते हैं कि वांग की यात्रा हमारे उच्च-स्तरीय लेन देन, दोस्ती और आपसी विश्वास को और गहरा करेगी और हमारे सीपीईसी विकास और बोर्ड में सहयोग को आगे बढ़ाएगी और हमारे दो देशों के लिए नए युग में साझा भविष्य के निकट समुदाय में नई प्रेरणा का संचार करेगी'. और दो देशों के बीच इस नए युग में साझा भविष्य के लिए एक नई प्रेरणा बनेगी.

भारत बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) का विरोध कर रहा है, जिसका कारण चाइना पाकिस्तान इकनोमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के माध्यम से जारी करना है.

आपको बता दें, सीपीईसी बीआरआई की एक प्रमुख परियोजना है, जो बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट को चीन के झिंजियांग प्रांत से जोड़ता है.

पाकिस्तान का दौरा करने के बाद, चीनी उपराष्ट्रपति जर्मनी और नीदरलैंड भी जाएंगे.

70 वर्षीय़ वांग कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के सदस्य हैं. साथ ही वे चीन की संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस और सेंट्रल फॉरेन अफेयर्स कमीशन, सीपीसी के प्रमुख विदेशी मामलों के सदस्य भी हैं.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN21
PAK-CHINA-VISIT
Chinese Vice President Wang to visit Pak next week
By Sajjad Hussain/K J M Varma
         Islamabad/Beijing, May 24 (PTI) Chinese Vice President Wang Qishan will visit Pakistan next week to hold talks with Prime Minister Imran Khan and other top leaders on a host of bilateral issues including the smooth development of the USD 60 billion China-Pakistan Economic Corridor (CPEC).
          Wang's visit from May 26 to 28 is in continuation of high-level exchanges between the two countries, which have acquired an increased momentum since Prime Minister Khan's visit to China in November 2018 and his participation in the Belt and Road Forum (BRF) in Beijing in April, according to Pakistan Foreign Office.
          During the visit, Vice President Wang would call on President Arif Alvi and have a separate meeting with Prime Minister Khan.
         The FO said Pakistan and China will sign MoUs/agreements and inaugurate projects to enhance bilateral cooperation in a broad range of areas.
         It said the visit of the vice president underscores the "vitality of the time-tested and all-weather relationship" between Pakistan and China.
         The FO said it would reinforce the strength of bilateral ties and impart further impetus to the "growing, multi-faceted" cooperation between the two countries in diverse fields.
          In Beijing, Chinese Foreign Ministry spokesman Lu Kang during a media briefing said Wang will hold talks with Pakistan leaders on a host of issues including the development of the CPEC.
          China and Pakistan are all weather strategic cooperative partners. We are iron friends. We firmly support each other on issues concerning each other's core interests. And Pakistan has been the priority in China's diplomacy. Now there is sound momentum made in our cooperation and frequent high level exchanges," he said.
         The two countries are deepening their mutually beneficial cooperation and conducting close coordination in international and regional forums, he said and referred to Prime Minister Khan's visit to Beijing recently to take part in the second BRF.
          "We believe Wang's visit will further deepen our high-level exchanges, friendship and mutual trust and advance our CPEC development and cooperation across the board and inject new impetus in closer community of shared future in the new era for our two countries," he said.
         India has been boycotting the BRI to protest over the CPEC being laid through the Pakistan-occupied Kashmir. The CPEC, which connects Gwadar Port in Pakistan's Balochistan with China's Xinjiang province, is the flagship project of BRI.
         After visiting Pakistan, the Chinese leader will also visit Germany and Netherlands.
          Wang, 70, is a member of the ruling Communist Party of China's (CPC) powerful Politburo Standing Committee. He is also a member of China's Parliament, National People's Congress and the Central Foreign Affairs Commission, a key foreign affairs body of the CPC. PTI SH/KJV PMS AKJ
PMS
PMS
05241601
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.