बीजिंग: चांद की सतह के नमूने धरती पर लाने की तैयारी में चीन के अंतरिक्ष यान ने रविवार को चांद के पत्थर सफलतापूर्वक एक अन्य ऑर्बिटर में भेजे. इस तरह का प्रयास करीब 45 वर्षों में पहली बार किया जा रहा है.
'चांग ए' अंतरिक्ष यान का लैंडर शुक्रवार को चांद से रवाना हुआ था. यदि मिशन सफल रहता है तो अमेरिका और पूर्ववर्ती सोवियत संघ के बाद चीन चांद के चट्टानी पत्थर धरती पर लाने वाला तीसरा देश बन जाएगा.
सरकारी मीडिया ने चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से बताया कि यान स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह पांच बजकर 42 मिनट पर चांद का चक्कर लगा रहा था. इसके आधे घंटे बाद नमूने ऑर्बिटर में स्थानांतरित किए गए. चट्टान करीब 2 किलोग्राम (4.4 पाउंड) की थी.
पढ़ें- चीन ने चांद से नमूने एकत्र करने के लिए यान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया
सोवियत संघ 1976 में लाया था नमूने
चांद की सतह के नमूने लेकर आने वाले कैप्सूल के चीन के उत्तरी हिस्से में स्थित इनर मंगोलिया क्षेत्र में दिसंबर माह के मध्य तक उतरने की संभावना है. इससे पहले चांद की सतह के नमूने 1976 में पूर्ववर्ती सोवियत संघ के लूना 24 द्वारा धरती पर लाए गए थे.