बीजिंग : चीन ने मंगल ग्रह के बारे में जानकारी जुटाने के उद्देश्य से हैनान द्वीप के वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण केंद्र से अपना पहला यान प्रक्षेपित किया. चीन की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनएसए) के अनुसार, ऑर्बिटर और रोवर के साथ गए अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपण के 36 मिनट बाद पृथ्वी-मंगल स्थानांतरण कक्षा में भेज दिया गया, जिसके बाद तियानवेन-1 ने सफलतापूर्वक अपना पहला ऑर्बिटल करेक्शन किया. चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी जानकारी दी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह 7 बजे (बीजिंग टाइम) ऑर्बिटल करेक्शन के लिए 3000N इंजन ने 20 सेकंड के लिए काम किया.
पिछले महीने चीन ने मंगल ग्रह के बारे में जानकारी जुटाने के उद्देश्य से हैनान द्वीप के वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण केंद्र से अपना पहला यान प्रक्षेपित किया.
पढ़ें :- चीन ने अपने अंतरिक्ष दिवस पर मंगल मिशन का नाम रखा तियानवेन-1
लॉन्ग मार्च-5 वाहक रॉकेट से हैनान द्वीप से लॉन्च तियानवेन-1 सात महीनों की यात्रा के बाद यान मंगल पर पहुंचेगा.