ETV Bharat / international

चीन : नेशनल पीपुल्स कांग्रेस 30 जून तक पारित कर सकती है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून - हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून

चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्टैंडिंग कमेटी अगले हफ्ते हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर चर्चा के लिए बैठक करेगी. तीन दिनों तक चलने वाली यह बैठक रविवार को शुरू होगी और स्टैंडिंग कमेटी 30 जून तक यह कानून पारित कर सकती है. पढ़ें विस्तार से...

Chinese president
चीनी राष्ट्रपति
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:13 AM IST

बीजिंग : चीन की कम्युनिस्ट सरकार इसी महीने हांगकांग सुरक्षा कानून पारित कर सकती है. हालांकि, अभी तक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का मसौदा सार्वजनिक नहीं किया गया है और मसौदे के मूलभूत पहलू स्पष्ट नहीं हैं.

चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्टैंडिंग कमेटी अगले हफ्ते हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर चर्चा के लिए बैठक करेगी. तीन दिनों तक चलने वाली यह बैठक रविवार को शुरू होगी और स्टैंडिंग कमेटी 30 जून तक (ब्रिटिश सरकार द्वारा चीन को हांगकांग सौंपने की 23वीं वर्षगांठ) यह कानून पारित कर सकती है.

बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर तीन दिनों तक विचार-विमर्श किए जाने के बाद चीन की सरकारी मीडिया ने गत शनिवार को हांगकांग के लिए नए कानून की व्यापक रूपरेखा का खुलासा किया था.

पढ़ें- उइगर मुसलमानों पर अत्याचार रोकने के लिए ट्रंप ने साइन किया बिल

हालांकि, हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम एक नए राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग का नेतृत्व करेंगी, जिसमें केंद्र सरकार का एक सलाहकार भी शामिल होगा. कैरी लैम मामलों की सुनवाई के लिए न्यायाधीशों की नियुक्ति कर सकती हैं. वहीं, कानून कैसे लागू किया जाएगा, यह अधिकार बीजिंग के पास होगा.

सुरक्षा कानून पर प्रकाश डालते हुए हांगकांग के शीर्ष निकाय के प्रतिनिधि ताम यियू-चुंग (Tam Yiu-chung) ने कहा कि इस पर और चर्चा होने की संभावना थी. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर चिंतित हांगकांग के लोग एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नेशनल पीपुल्स कांग्रेस को अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं.

चीन का कहना है कि नया कानून राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले विदेशी और बाहरी प्रभावों के साथ अलगाव, आतंकवाद और अन्य अपराधों पर रोक लगाएगा.

बीजिंग : चीन की कम्युनिस्ट सरकार इसी महीने हांगकांग सुरक्षा कानून पारित कर सकती है. हालांकि, अभी तक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का मसौदा सार्वजनिक नहीं किया गया है और मसौदे के मूलभूत पहलू स्पष्ट नहीं हैं.

चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्टैंडिंग कमेटी अगले हफ्ते हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर चर्चा के लिए बैठक करेगी. तीन दिनों तक चलने वाली यह बैठक रविवार को शुरू होगी और स्टैंडिंग कमेटी 30 जून तक (ब्रिटिश सरकार द्वारा चीन को हांगकांग सौंपने की 23वीं वर्षगांठ) यह कानून पारित कर सकती है.

बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर तीन दिनों तक विचार-विमर्श किए जाने के बाद चीन की सरकारी मीडिया ने गत शनिवार को हांगकांग के लिए नए कानून की व्यापक रूपरेखा का खुलासा किया था.

पढ़ें- उइगर मुसलमानों पर अत्याचार रोकने के लिए ट्रंप ने साइन किया बिल

हालांकि, हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम एक नए राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग का नेतृत्व करेंगी, जिसमें केंद्र सरकार का एक सलाहकार भी शामिल होगा. कैरी लैम मामलों की सुनवाई के लिए न्यायाधीशों की नियुक्ति कर सकती हैं. वहीं, कानून कैसे लागू किया जाएगा, यह अधिकार बीजिंग के पास होगा.

सुरक्षा कानून पर प्रकाश डालते हुए हांगकांग के शीर्ष निकाय के प्रतिनिधि ताम यियू-चुंग (Tam Yiu-chung) ने कहा कि इस पर और चर्चा होने की संभावना थी. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर चिंतित हांगकांग के लोग एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नेशनल पीपुल्स कांग्रेस को अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं.

चीन का कहना है कि नया कानून राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले विदेशी और बाहरी प्रभावों के साथ अलगाव, आतंकवाद और अन्य अपराधों पर रोक लगाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.