बीजिंग : चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनइंग ने बताया है कि रूस और विश्व के विभिन्न देशों के साथ चीन बहुपक्षवाद और अंतरराष्ट्रीय न्याय तथा निष्पक्षता की सुरक्षा करेगा. ध्यान रहे कि 8 दिसंबर को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूसी अंतर्राष्ट्रीय मामले समिति की वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेते समय बताया था कि पश्चिमी देश इस वास्तविक तथ्य को अस्वीकार करते हैं कि बहुध्रुवीय विश्व बन रहा है. अमेरिका के नेतृत्व में वे चीन और रूस के बाहर के देशों को एकल ध्रुवीय विश्व व्यवस्था में शामिल कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विश्व के एक ध्रुव के नाते रूस और चीन पश्चिमी देशों की इस चेष्टा के सामने नहीं झुकेंगे.
चीनी राष्ट्रपति की है सहमति
10 दिसंबर को हुई नियमित संवाददाता सम्मेलन में हुआ छुन इंग ने बताया कि विदेश मंत्री लावरोव के एकल ध्रुवीय विश्व व्यवस्था के सामने सिर नहीं झुकाने के विचार ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के अधिकांश देशों की समान इच्छा व्यक्त की है. वर्तमान में एकतरफावाद और प्रभुत्ववाद अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के नियमों को बर्बाद कर रही है. विश्व शांति व स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय न्याय व निष्पक्षता गंभीर खतरे व चुनौती का सामना कर रही है. हुआ छुनइंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि विश्व में सिर्फ एक व्यवस्था है, यानी यूएन से केंद्रित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था. विश्व में सिर्फ एक सेट के नियम हैं यानी यूएन चार्टर आधारित अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नियम.