ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : चीन ने अमेरिका को भेजी 80 टन चिकित्सा सामग्री - 80 tons of medical to America

कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए चीन अमेरिका एक हो गए हैं. चीन ने अमेरिका को 80 टन चिकित्सा सामग्री भेजी है. शी चिनफिंग ने ट्रंप के साथ फोन पर बात करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में चीन और अमेरिका को एकजुट होकर महामारी का मुकाबला करना चाहिए. टीकों के अनुसंधान में अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ चीन विश्व के विभिन्न देशों को चिकित्सा सामग्री की सहायता दे रहा है. पढे़ं खबर विस्तार से...

china-sent-80-tons-of-medical-supplies-to-america
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति शी जिनपिंग
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:17 AM IST

बीजिंग : टीकों के अनुसंधान में अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ चीन विश्व के विभिन्न देशों को चिकित्सा सामग्री की सहायता दे रहा है. 29 मार्च को शंघाई से न्यूयार्क को भेजी गई पहले बैच की 80 टन की चिकित्सा सामग्री जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची, जिनमें 1.2 करोड़ दस्ताने, 1.3 लाख एन95 मास्क, 17 लाख सर्जिकल मास्क और 50 हजार सेट सुरक्षात्मक कपड़े शामिल हैं.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 27 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बात करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में चीन और अमेरिका को एकजुट होकर महामारी का मुकाबला करना चाहिए. चीन अमेरिका के साथ जानकारी और अनुभव साझा करने को तैयार है.

पढे़ं : शी ने ट्रंप से कहा, वायरस के खिलाफ जंग में एकजुट होना होगा

अमेरिकी प्रतिनिधि ने फोन पर चीन का आभार व्यक्त किया और कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में आदान-प्रदान बढ़ाने को तैयार है.
चीन में कोविड-19 के टीकों के अनुसंधान शुरू होने के बाद से चीन हमेशा अंतरराष्ट्रीय सहयोग के रास्ते पर चल रहा है. चीनी उप विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्यु नानफिंग ने कहा कि चीन ने पहले समय में दुनिया के साथ वायरस और वायरल जीनोम सीक्वेंस शेयर किए.

आशा है कि विभिन्न देश जल्दी ही टीकों का अनुसंधान शुरू करेंगे. वर्तमान में चीन पांच तकनीकी मार्गों से टीकों का अनुसंधान बढ़ा रहा है. इन पांच मार्गों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग शामिल है. मिसाल के लिए डीएनए टीके में चीनी कंपनियां अमेरिका की इनोवियो कंपनी के साथ व्यावहारिक सहयोग कर रही हैं.

बीजिंग : टीकों के अनुसंधान में अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ चीन विश्व के विभिन्न देशों को चिकित्सा सामग्री की सहायता दे रहा है. 29 मार्च को शंघाई से न्यूयार्क को भेजी गई पहले बैच की 80 टन की चिकित्सा सामग्री जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची, जिनमें 1.2 करोड़ दस्ताने, 1.3 लाख एन95 मास्क, 17 लाख सर्जिकल मास्क और 50 हजार सेट सुरक्षात्मक कपड़े शामिल हैं.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 27 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बात करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में चीन और अमेरिका को एकजुट होकर महामारी का मुकाबला करना चाहिए. चीन अमेरिका के साथ जानकारी और अनुभव साझा करने को तैयार है.

पढे़ं : शी ने ट्रंप से कहा, वायरस के खिलाफ जंग में एकजुट होना होगा

अमेरिकी प्रतिनिधि ने फोन पर चीन का आभार व्यक्त किया और कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में आदान-प्रदान बढ़ाने को तैयार है.
चीन में कोविड-19 के टीकों के अनुसंधान शुरू होने के बाद से चीन हमेशा अंतरराष्ट्रीय सहयोग के रास्ते पर चल रहा है. चीनी उप विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्यु नानफिंग ने कहा कि चीन ने पहले समय में दुनिया के साथ वायरस और वायरल जीनोम सीक्वेंस शेयर किए.

आशा है कि विभिन्न देश जल्दी ही टीकों का अनुसंधान शुरू करेंगे. वर्तमान में चीन पांच तकनीकी मार्गों से टीकों का अनुसंधान बढ़ा रहा है. इन पांच मार्गों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग शामिल है. मिसाल के लिए डीएनए टीके में चीनी कंपनियां अमेरिका की इनोवियो कंपनी के साथ व्यावहारिक सहयोग कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.