ETV Bharat / international

चीन में 'कोरोना रिटर्न' एक स्थानीय और 45 बाहरी मामले सामने आए - 45 बाहरी मामले सामने आए

चीन में तीन दिनों के बाद कोरोना वायरस का एक और नया मामला सामने आया है. इसके अलावा बाहर से आए संक्रमित लोगों के 45 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 4:55 PM IST

बीजिंग : चीन में लगातार तीन दिन तक कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी स्थानीय मामला सामने नहीं आने के बाद शनिवार को एक घरेलू मामला दर्ज किया गया और इसके अलावा बाहर से आए संक्रमित लोगों के 45 नए मामले सामने आए.

चीन ने कोविड-19 को देश में फिर से बढ़ने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.

देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि चीन में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए. इनमें एक मामला ग्वांगझू में बाहर से आए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से घरेलू संक्रमण का है.

चीन में इस वायरस से शनिवार को हुबेई प्रांत में पांच लोगों समेत कुल छह और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,261 हो गई.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में लगातार चौथे दिन संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया.

देश में शनिवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,054 हो गए, जिनमें इस बीमारी से मारे गए 3,261 लोग भी शामिल हैं. इनमें से 5,549 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 72,244 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

आयोग ने बताया कि देश में शनिवार को 504 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर मामलों की संख्या 1,845 से कम हो कर 118 रह गई. उसने बताया कि बाहर से आए संक्रमित लोगों की संख्या 314 हो गई है.

पढ़ें- चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया

इस बीच, एनएचसी प्रवक्ता मी फेंग ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि विदेशों से आए कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी के बीच चीन इन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगा.

बीजिंग और कई अन्य शहरों ने पहले ही पृथक रखने के लिए कड़े नियम बनाए हैं, जिनके तहत लोगों को तय होटलों में रखा जाएगा और इनके लिए भुगतान भी लोगों को ही करना होगा.

बीजिंग : चीन में लगातार तीन दिन तक कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी स्थानीय मामला सामने नहीं आने के बाद शनिवार को एक घरेलू मामला दर्ज किया गया और इसके अलावा बाहर से आए संक्रमित लोगों के 45 नए मामले सामने आए.

चीन ने कोविड-19 को देश में फिर से बढ़ने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.

देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि चीन में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए. इनमें एक मामला ग्वांगझू में बाहर से आए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से घरेलू संक्रमण का है.

चीन में इस वायरस से शनिवार को हुबेई प्रांत में पांच लोगों समेत कुल छह और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,261 हो गई.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में लगातार चौथे दिन संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया.

देश में शनिवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,054 हो गए, जिनमें इस बीमारी से मारे गए 3,261 लोग भी शामिल हैं. इनमें से 5,549 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 72,244 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

आयोग ने बताया कि देश में शनिवार को 504 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर मामलों की संख्या 1,845 से कम हो कर 118 रह गई. उसने बताया कि बाहर से आए संक्रमित लोगों की संख्या 314 हो गई है.

पढ़ें- चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया

इस बीच, एनएचसी प्रवक्ता मी फेंग ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि विदेशों से आए कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी के बीच चीन इन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगा.

बीजिंग और कई अन्य शहरों ने पहले ही पृथक रखने के लिए कड़े नियम बनाए हैं, जिनके तहत लोगों को तय होटलों में रखा जाएगा और इनके लिए भुगतान भी लोगों को ही करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.