हांगकांग : चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच देश ने एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा की है. देश ने पिछले सप्ताह में 11 प्रांतों में 100 से अधिक मामले दर्ज किए है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission-NHC) के एक प्रवक्ता मी फेंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 अक्टूबर से चीन के कई हिस्सों में संक्रमण फैलता देखा गया है तथा यह तेजी से बढ़ भी रहा है.
पढ़ें : चीन में कोरोना की वापसी, स्कूल और पर्यटन स्थल दोबारा बंद
मी के अनुसार, चीन की लगभग 75 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण होने के बावजूद संक्रमण तेजी से प्रसार हो रहा है. इस तरह संक्रमण के प्रसार को लेकर चीनी सरकार चिंतित है और संक्रमणों से बचने के लिए जीरो-कोविड पॉलिसी को सख्ती से पालन करने पर जोर दिया है.