बीजिंग : अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन ने ड्रोन और लेजर समेत लगभग दो दर्जन तकनीकी सामानों को अपनी प्रतिबंधित निर्यात सूची में डाल दिया है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि इनोवेशन के 23 क्षेत्रों जैसे- अंतरिक्ष सामग्री से लेकर 3डी प्रिंटिंग, एन्क्रिप्शन और उच्च गति वाली विंड टनल डिजाइन को प्रतिबंधित निर्यात सूची में जोड़ा गया है.
इसके अलावा, चीन ने 21 प्रौद्योगिकियों के लिए विवरणों को भी संशोधित या प्रतिबंधित किया है, जिसमें रासायनिक कच्चे माल का उत्पादन, फसल प्रजनन और जैविक कीटनाशक उत्पादन भी शामिल हैं.
वाणिज्य मंत्रालय के हवाले से चीनी मीडिया ने कहा है कि इसका मुख्य उद्देश्य प्रौद्योगिकी निर्यात को विनियमित करना, वैज्ञानिक व तकनीकी प्रगति और आर्थिक तथा तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय आर्थिक सुरक्षा बनाए रखना है.
ग्रेटर चीन के मुख्य अर्थशास्त्री आइरिस पैंग का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सूची में संशोधन चीनी टेक कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ प्रतिक्रिया है.
पैंग ने कहा है कि नए प्रतिबंधों से पता चलता है कि चीन कुछ उच्च तकनीक पेटेंट का मालिक है जो अन्य अर्थव्यवस्थाओं के निर्माण को बाधित कर सकता है.
चीनी मंत्रालय के अनुसार, विज्ञान व प्रौद्योगिकी के तेजी से विकास और चीन की वैज्ञानिक व तकनीकी शक्ति और औद्योगिक प्रतिस्पर्धा में निरंतर सुधार के साथ, अंतरराष्ट्रीय चलन के अनुरूप समय पर सूची को समायोजित करना बहुत जरूरी है.