ETV Bharat / international

शी की भारत यात्रा से पहले चीन ने कहा - द्विपक्षीय ढंग से हो कश्मीर मुद्दे का समाधान

राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा से पहले चीन ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत व पाकिस्तान को सलाह दी है कि वे द्विपक्षीय बातचीत से यह मुद्दा सुलझाएं. इसी कड़ी में शी की भारत यात्रा को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और चीन के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परम्परा रही है. उच्चस्तरीय यात्रा को लेकर दोनों पक्षों के बीच संवाद हुआ है. कोई भी नई जानकारी जल्द ही बताई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:49 PM IST

बीजिंग : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के चीन पहुंचने के बाद और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा से पहले चीन ने एक महत्वपूर्ण बयान में कहा है कि कश्मीर के मुद्दे का समाधान भारत और पाकिस्तान को आपसी बातचीत से निकालना होगा. चीन ने संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अपने हालिया संदर्भों को छोड़ते हुए यह बात कही.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने पत्रकारों के साथ बातचीत में शी की भारत यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की. चीनी अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से कहा कि इस बारे में बीजिंग और नई दिल्ली में बुधवार को एक साथ घोषणा की जाएगी. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को 'चीनी नेता की विदेश यात्रा के बारे में' एक विशेष मीडिया कांफ्रेंस भी बुलाई है.

गेंग ने शी की भारत यात्रा के बारे में एक सवाल पर कहा, 'भारत और चीन के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परम्परा रही है. उच्चस्तरीय यात्रा को लेकर दोनों पक्षों के बीच संवाद हुआ है. कोई भी नई जानकारी जल्द ही बताई जाएगी.'

उन्होंने कहा कि भारत और चीन दुनिया के प्रमुख विकासशील देश हैं और प्रमुख उभरते बाजार हैं. उन्होंने कहा, 'वुहान अनौपचारिक शिखर सम्मेलन (पिछले साल) के बाद से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में अच्छी गति आई है.'

ये भी पढ़ें : चीन-भारत शांतिपूर्ण ढंग से तलाशें विवादों का हल : चीनी राजदूत

उन्होंने कहा, 'हम अपने सहयोग बढ़ा रहे हैं और अपने मतभेदों को अच्छी तरह संभाल रहे हैं. हमारे बीच उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा रही है और हमारे दोनों पक्ष अगले चरण में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के लिए संवाद कायम कर रहे हैं. इसके लिए हमें अच्छा माहौल बनाना चाहिए.'

शी की भारत यात्रा से पहले खान की चीन यात्रा के बारे में पूछने पर गेंग ने कहा कि चीन का रुख है कि कश्मीर के मुद्दे का समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'और इसलिए आप कश्मीर के मुद्दे पर ध्यान दे रहे हैं? कश्मीर के मुद्दे पर चीन का रुख स्पष्ट और स्थाई है.'

उन्होंने कहा, 'हमने भारत और पाकिस्तान का आह्वान किया है कि वे कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर बातचीत और परामर्श में शामिल हों तथा परस्पर विश्वास को बढ़ाएं. ये दोनों देशों के हित में है और पूरी दुनिया भी ऐसा ही चाहती है.'

बीजिंग : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के चीन पहुंचने के बाद और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा से पहले चीन ने एक महत्वपूर्ण बयान में कहा है कि कश्मीर के मुद्दे का समाधान भारत और पाकिस्तान को आपसी बातचीत से निकालना होगा. चीन ने संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अपने हालिया संदर्भों को छोड़ते हुए यह बात कही.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने पत्रकारों के साथ बातचीत में शी की भारत यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की. चीनी अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से कहा कि इस बारे में बीजिंग और नई दिल्ली में बुधवार को एक साथ घोषणा की जाएगी. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को 'चीनी नेता की विदेश यात्रा के बारे में' एक विशेष मीडिया कांफ्रेंस भी बुलाई है.

गेंग ने शी की भारत यात्रा के बारे में एक सवाल पर कहा, 'भारत और चीन के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परम्परा रही है. उच्चस्तरीय यात्रा को लेकर दोनों पक्षों के बीच संवाद हुआ है. कोई भी नई जानकारी जल्द ही बताई जाएगी.'

उन्होंने कहा कि भारत और चीन दुनिया के प्रमुख विकासशील देश हैं और प्रमुख उभरते बाजार हैं. उन्होंने कहा, 'वुहान अनौपचारिक शिखर सम्मेलन (पिछले साल) के बाद से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में अच्छी गति आई है.'

ये भी पढ़ें : चीन-भारत शांतिपूर्ण ढंग से तलाशें विवादों का हल : चीनी राजदूत

उन्होंने कहा, 'हम अपने सहयोग बढ़ा रहे हैं और अपने मतभेदों को अच्छी तरह संभाल रहे हैं. हमारे बीच उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा रही है और हमारे दोनों पक्ष अगले चरण में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के लिए संवाद कायम कर रहे हैं. इसके लिए हमें अच्छा माहौल बनाना चाहिए.'

शी की भारत यात्रा से पहले खान की चीन यात्रा के बारे में पूछने पर गेंग ने कहा कि चीन का रुख है कि कश्मीर के मुद्दे का समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'और इसलिए आप कश्मीर के मुद्दे पर ध्यान दे रहे हैं? कश्मीर के मुद्दे पर चीन का रुख स्पष्ट और स्थाई है.'

उन्होंने कहा, 'हमने भारत और पाकिस्तान का आह्वान किया है कि वे कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर बातचीत और परामर्श में शामिल हों तथा परस्पर विश्वास को बढ़ाएं. ये दोनों देशों के हित में है और पूरी दुनिया भी ऐसा ही चाहती है.'

ZCZC
PRI GEN INT
.BEIJING FGN22
CHINA-INDIA-KASHMIR
Ahead of Xi's visit, China says Kashmir issue should be resolved bilaterally; drops UN references
By K J M Varma
         Beijing, Oct 8 (PTI) As Pakistan Prime Minister Imran Khan arrived here Tuesday for talks with Xi Jinping ahead of the Chinese President's important visit to India, China said the Kashmir issue should be resolved between New Delhi and Islamabad, significantly omitting its recent references to the UN and UN Security Council resolutions.
         Foreign Ministry spokesman Geng Shuang during his media briefing here on Tuesday did not make any official announcement about Xi's visit to India.
         However, Chinese officials informally said an announcement would be made simultaneously in Beijing and New Delhi on Wednesday.
         The Foreign Ministry has also called for a special media briefing on Wednesday on "Chinese leader's outbound visit".
         "India and China have a tradition of high-level exchanges. Both sides have communication exchange over high-level Visit. Any new information will be released soon," Geng said in response to questions on Xi's visit to India.
         Both India and China are major developing countries of the world and major emerging markets, he said.
         "Since the Wuhan informal summit (last year), our bilateral relations have gathered good momentum," he said.
         "We have been advancing our cooperation and properly managing our differences. We have a tradition of high level exchange and our two sides are maintaining communication on high level exchange in the next phase. We should make good atmosphere and environment for this," he said.
         When asked about Khan's visit to Beijing ahead of Xi's trip to India and whether the Kashmir issue will figure in his talks with the Chinese leaders, Geng said that China's stand is that the Kashmir issue should be resolved between India and Pakistan.
         "And So you are paying attention to the Kashmir issue, right? China's position on Kashmir issue is clear and consistent, he said.
         "We call on India and Pakistan to engage in dialogue and consultation on all issues including Kashmir issue and consolidate mutual trust. This is in line with interest of both countries and common aspiration of the world," he said.
         His comments marked a significant shift on what China has been saying on Kashmir in recent weeks in the aftermath of India's move to revoke Article 370 of the Constitution removing the special status to Kashmir.
         In its first reaction on August 6, the Chinese foreign ministry issued two separate statements.
         In one statement, China also expressed its opposition to India's move to create a separate Union Territory of Ladakh highlighting Beijing's territorial claims in the area.
         The second statement said, "we call on both India and Pakistan to peacefully resolve the relevant disputes through dialogue and consultation and safeguard peace and stability in the region".
         But, China added UN and UNSC resolutions on Kashmir when Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi visited Beijing few days later and met his Chinese counterpart Wang Yi.
         "It (Kashmir issue) should be properly and peacefully resolved based on the UN Charter, relevant UN Security Council resolutions and bilateral agreement," Wang had said.
         A closed-door meeting of the UNSC on Kashmir where China maintained the same stand ended without any outcome or statement, in a snub to Beijing and Islamabad.
         Later, Wang in his UN General Assembly speech mentioned the same which drew protests from India.
         Geng's comments on Tuesday marks China's return to its original stand that Kashmir issue should be resolved bilaterally.
         Observers say it is significant shift ahead of Xi's visit to India for his 2nd informal summit with Prime Minister Narendra Modi.
         On Khan's visit, Geng said China attaches "great importance" his trip.
         Khan arrived here on a two-day official visit to China during which he would meet the country's top leadership including President Xi and discuss issues of regional and bilateral significance.
         Significantly, Pakistan Army chief Gen Qamar Javed Bajwa arrived here ahead of Khan on Monday night, according to the Pakistan army's media wing - the Inter-Services Public Relations ISPR).
         Gen Bajwa would also attend Khan's key meetings with Xi and Premier Li Keqiang, highlighting his powerful position in Pakistan's power structure.
         "COAS arrived China on official visit. COAS will meet Chinese mil leadership including PLA Army Commander, Vice Chairman of the Central Military Commission & Commander Southern Theater Command. COAS will also join PM for meeting with Chinese PM and President," the ISPR tweeted.
         Their visits came ahead of Xi's planned visit to India.
         "China and Pakistan are all weather strategic cooperation partners. We have good tradition of close exchange and communication. We have strategic mutual trust and advancing practical cooperation. Our cooperation in CPEC is bringing more outcomes to our peoples," he said.
         Geng, however, did not respond to question about Gen Bajwa's visit. PTI KJV ZH AKJ
ZH
ZH
10081701
NNNN
Last Updated : Oct 8, 2019, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.