बीजिंग : चीन में कानून बनाने वाले शीर्ष निकाय ने इस महीने के अंत में तीन दिन के सत्र के आयोजन की घोषणा की है. इस घोषणा से हांगकांग के लिए बनाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू करने की संभावना बढ़ गई है.
चीन के इस प्रस्तावित कानून से अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्र में बहस छिड़ने के साथ ही भय का माहौल भी उत्पन्न हो गया है.
आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थाई समिति की 28 से 30 जून के बीच बीजिंग में बैठक होगी.
बैठक शनिवार को समाप्त हो रहे तीन दिवसीय सत्र के महज एक हफ्ते बाद हो रही है, जो एक असामान्य बात है क्योंकि एनपीसी की स्थायी समिति आम तौर पर प्रत्येक दो महीने में बैठक करती है.
कठिन परिस्थिति में भारत-चीन, मदद की कर रहे हैं कोशिश : ट्रंप
शिन्हुआ की खबर में चर्चा के विभिन्न विषयों में हांगकांग सुरक्षा कानून का जिक्र नहीं किया गया लेकिन यह बैठक के एजेंडा में शामिल हो सकता है.