ETV Bharat / international

चीन ने 90 पाकिस्तानी दुल्हनों के वीजा रोका, तस्करी की आशंका - pakistani girls

फर्जी विवाह करके पाकिस्तानी लड़कियों को चीन में तस्करी में मामला काफी तूल पकड़ लिया है. इसी के चलते 90 पाकिस्तानी लड़कियों का वीजा रोक दिया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 15, 2019, 8:56 PM IST

Updated : May 15, 2019, 11:34 PM IST

इस्लामाबाद: फर्जी विवाह करके पाकिस्तानी लड़कियों को चीन में तस्करी करके लाए जाने की खबरों के बीच यहां चीनी दूतावास ने 90 पाकिस्तानी दुल्हनों की वीजा पर रोक लगा दी है.

पाकिस्तान में चीन के 'डिप्टी चीफ ऑफ मिशन' लिजियान झाओ ने मंगलवार को बताया कि इस साल चीनी नागरिकों के 140 आवेदन मिले जो अपनी पाकिस्तानी दुल्हनों के लिए वीजा चाहते हैं.

'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने झाओ के हवाले से बताया कि वीजा के 50 आवेदन मंजूर किए गए जबकि शेष अनुरोध स्वीकार नहीं किए गए. दूतावास को 2018 में ऐसे 142 आवेदन मिले थे.

पाकिस्तान सरकार ने हाल में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को आदेश दिया है कि वह शादी का झांसा देकर पाकिस्तानी लड़कियों की चीन में तस्करी करने में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करे.

पढ़ें: 'पाक से ईसाई लड़कियों का अपहरण कर पहुंचाया जा रहा है चीन'

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी करवाने वाले अवैध केंद्र ईसाई समुदाय की गरीब लड़कियों को पाकिस्तान में कार्यरत या वहां यात्रा पर जाने वाले चीनी पुरूषों से विवाह के जरिए धन और 'अच्छे जीवन' का लालच देते हैं.

ये केंद्र चीनी पुरूषों के फर्जी दस्तावेजों में उन्हें ईसाई या मुसलमान दिखाते हैं. अधिकतर लड़कियां कथित रूप से मानव तस्करी की शिकार बन गई है या देह व्यापार में धकेल दी गई हैं.

चीनी राजनयिक ने कहा, 'दोनों देशों के नागरिकों के बीच होने वाली शादियों की संख्या में अचानक वृद्धि को देखकर अधिकारी सतर्क हो गए और हमने हमारे पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क किया जिन्होंने मामले की जांच शुरू की है.'

हालांकि, झाओ ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों में तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा गया है क्योंकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि महिलाओं को देह व्यापार में धकेला गया.

रिपोर्ट के अनुसार राजनयिक ने इस बात से इनकार किया कि सभी विवाह फर्जी हैं.

उन्होंने कहा कि चीन में पाकिस्तानी महिलाओं को उनके पतियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के संबंध में कुछ शिकायतें मिली हैं, जिनकी निपटारा किया जाएगा.

बता दें, कई दिनों से चीन और पाकिस्तान के बीच ये मामला चल रहा है. इससे पहले कई पाकिस्तानी इसाई लड़कियों को चीन से वापस लाया गया था. वे इसी मानव तस्करी का शिकार हुई थीं. इसके बाद से ही इस मामले पर दोनों देशों की ओर से सावधानी बरती जा रही है.

इस्लामाबाद: फर्जी विवाह करके पाकिस्तानी लड़कियों को चीन में तस्करी करके लाए जाने की खबरों के बीच यहां चीनी दूतावास ने 90 पाकिस्तानी दुल्हनों की वीजा पर रोक लगा दी है.

पाकिस्तान में चीन के 'डिप्टी चीफ ऑफ मिशन' लिजियान झाओ ने मंगलवार को बताया कि इस साल चीनी नागरिकों के 140 आवेदन मिले जो अपनी पाकिस्तानी दुल्हनों के लिए वीजा चाहते हैं.

'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने झाओ के हवाले से बताया कि वीजा के 50 आवेदन मंजूर किए गए जबकि शेष अनुरोध स्वीकार नहीं किए गए. दूतावास को 2018 में ऐसे 142 आवेदन मिले थे.

पाकिस्तान सरकार ने हाल में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को आदेश दिया है कि वह शादी का झांसा देकर पाकिस्तानी लड़कियों की चीन में तस्करी करने में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करे.

पढ़ें: 'पाक से ईसाई लड़कियों का अपहरण कर पहुंचाया जा रहा है चीन'

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी करवाने वाले अवैध केंद्र ईसाई समुदाय की गरीब लड़कियों को पाकिस्तान में कार्यरत या वहां यात्रा पर जाने वाले चीनी पुरूषों से विवाह के जरिए धन और 'अच्छे जीवन' का लालच देते हैं.

ये केंद्र चीनी पुरूषों के फर्जी दस्तावेजों में उन्हें ईसाई या मुसलमान दिखाते हैं. अधिकतर लड़कियां कथित रूप से मानव तस्करी की शिकार बन गई है या देह व्यापार में धकेल दी गई हैं.

चीनी राजनयिक ने कहा, 'दोनों देशों के नागरिकों के बीच होने वाली शादियों की संख्या में अचानक वृद्धि को देखकर अधिकारी सतर्क हो गए और हमने हमारे पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क किया जिन्होंने मामले की जांच शुरू की है.'

हालांकि, झाओ ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों में तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा गया है क्योंकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि महिलाओं को देह व्यापार में धकेला गया.

रिपोर्ट के अनुसार राजनयिक ने इस बात से इनकार किया कि सभी विवाह फर्जी हैं.

उन्होंने कहा कि चीन में पाकिस्तानी महिलाओं को उनके पतियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के संबंध में कुछ शिकायतें मिली हैं, जिनकी निपटारा किया जाएगा.

बता दें, कई दिनों से चीन और पाकिस्तान के बीच ये मामला चल रहा है. इससे पहले कई पाकिस्तानी इसाई लड़कियों को चीन से वापस लाया गया था. वे इसी मानव तस्करी का शिकार हुई थीं. इसके बाद से ही इस मामले पर दोनों देशों की ओर से सावधानी बरती जा रही है.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.ISLAMABAD FES20
PAK--BRIDES-VISA
Visas of 90 Pakistani brides withheld by China over trafficking fears
         Islamabad, May 15 (PTI) Amidst a raging controversy over Pakistani girls being trafficked to China after fake marriages, the Chinese embassy here has withheld visas of 90 Pakistani brides, according to a media report.
          China's Deputy Chief of Mission in Pakistan Lijian Zhao said on Tuesday that 140 applications have been received this year from Chinese nationals, seeking visas for their Pakistani brides.
          Only 50 visas were granted, while the remaining requests were withheld, he said, adding that the embassy had received 142 such applications in 2018, The Express Tribune reported.
         The Pakistan Government has recently ordered the Federal Investigating Agency (FIA) to take action against the gangs involved in smuggling of Pakistani girls to China on the pretext of contracting marriage.
         According to the local media reports, poor Christians girls, are lured, with money and promises of 'good life', by the illegal matchmaking centres to marry Chinese men who are either visiting or working in Pakistan.
         These centres produce fake documents of Chinese men showing them either as Christians or Muslims. Most of the girls reportedly became victims of human trafficking and are forced into prostitution.
         This sudden spike in number of transnational marriages alerted the officials and we approached our Pakistani counterparts who have launched an investigation into the matter, the Chinese diplomat said.
         However, Zhao said that the media reports twisted the facts as there was no evidence to prove that the women were forced into prostitution and subjected to heinous crime of organ harvesting.
         The diplomat denied that all marriages were fake, saying the Chinese nationals, who applied for visas of their Pakistani spouses last year, have completed all the legal formalities before moving the application, the report said.
         He said that there were few complaints of Pakistani women being tortured by their husbands in China, which would be addressed accordingly.
         He asked the Pakistani authorities to review the on-arrival visa policy for Chinese businessmen as some marriage bureaus in Pakistan were misusing it.
         The FIA has already launched a crackdown against fake marriages and human trafficking operations by the Chinese. The FIA Lahore Zone-I busted a Chinese gang from Johar Town in Punjab province and arrested 11 Chinese nationals and their two Pakistani facilitators.
         China on Friday said its ministry of public security had sent a task force to Pakistan to cooperate in the crackdown. PTI AKJ
RS
05151301
NNNN
Last Updated : May 15, 2019, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.