ETV Bharat / international

चीन का हांगकांग के लिए नया पैंतरा, राष्ट्रध्वज के अपमान पर होगी सजा

चीन ने शनिवार को कानून में संशोधन प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रध्वज एवं चिह्न के इरादतन अपमान को अपराध की श्रेणी में डाल दिया है. पिछले साल हांगकांग में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान चीनी झंडे का अपमान किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

xi jinping
शी जिनपिंग
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 9:13 PM IST

हांगकांग : चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने शनिवार को कानून में संशोधन प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रध्वज एवं चिह्न के इरादतन अपमान को अपराध की श्रेणी में डाल दिया है. पिछले साल हांगकांग में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान चीनी झंडे का अपमान किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

पढ़ें-पाक सेना व आईएसआई ने इमरान खान की 'कठपुतली सरकार' बनवाई : शरीफ

नया कानून एक जनवरी से प्रभावी होगा. इसके तहत ध्वज और चिह्न को सार्वजनिक रूप से इरादतन जलाने और फाड़ने आदि की जांच की जाएगी. यह संशोधित कानून हांगकांग और मकाऊ में भी लागू होगा.

हांगकांग : चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने शनिवार को कानून में संशोधन प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रध्वज एवं चिह्न के इरादतन अपमान को अपराध की श्रेणी में डाल दिया है. पिछले साल हांगकांग में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान चीनी झंडे का अपमान किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

पढ़ें-पाक सेना व आईएसआई ने इमरान खान की 'कठपुतली सरकार' बनवाई : शरीफ

नया कानून एक जनवरी से प्रभावी होगा. इसके तहत ध्वज और चिह्न को सार्वजनिक रूप से इरादतन जलाने और फाड़ने आदि की जांच की जाएगी. यह संशोधित कानून हांगकांग और मकाऊ में भी लागू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.