ETV Bharat / international

जिनफिंग ने अमेरिका पर साधा निशाना, कहा- किसी एक देश द्वारा वैश्विक नियम नहीं बनाए जा सकते

संयुक्त राष्ट्र के साथ अंतरराष्ट्रीय नियम सभी देशों के लिए बिना किसी अपवाद के एक जैसे होने चाहिए और किसी एक देश द्वारा वैश्विक नियम नहीं बनाए जा सकते हैं. यह बात चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने कही. उनका परोक्ष इशारा अमेरिका की तरफ था.

जिनफिंग
जिनफिंग
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 7:50 PM IST

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र के साथ अंतरराष्ट्रीय नियम सभी देशों के लिए बिना किसी अपवाद के एक जैसे होने चाहिए और किसी एक देश द्वारा वैश्विक नियम नहीं बनाए जा सकते हैं. उनका परोक्ष इशारा अमेरिका की तरफ था. शी ने यहां कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र के अधिकार एवं नियमों को बनाए रखना चाहिए और बहुपक्षता के लिए मिल-जुलकर काम कना चाहिए. वह संयुक्त राष्ट्र में चीन के 'वैध स्थान' की बहाली और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति के साथ स्थायी सदस्य बनाए जाने की 50वीं जयंती के अवसर पर बोल रहे थे.

पढ़ें : चीन ने अमेरिका को क्वाड को मजबूत करने के खिलाफ चेतावनी दी थी : जो बाइडेन

शी ने कहा कि देशों को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए जिसके केंद्र में संयुक्त राष्ट्र हो और अंतरराष्ट्रीय संबंधों का मूल मानक संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों एवं उद्देश्यों पर आधारित होना चाहिए. अमेरिका और इसके सहयोगियों पर परोक्ष हमला करते हुए शी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियम संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों द्वारा बनाया जाना चाहिए न कि किसी एक देश या देशों के समूह द्वारा.

चीन और अमेरिका के बीच रिश्तों में काफी खटास आ गई है. दोनों देशों के बीच वाणिज्य, विवादित दक्षिण चीन सागर में बीजिंग की आक्रामक सैन्य पहल और हांगकांग तथा शिनजियांग में मानवाधिकारों सहित विभिन्न मुद्दों पर वाद-विवाद जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र के साथ अंतरराष्ट्रीय नियम सभी देशों के लिए बिना किसी अपवाद के एक जैसे होने चाहिए और किसी एक देश द्वारा वैश्विक नियम नहीं बनाए जा सकते हैं. उनका परोक्ष इशारा अमेरिका की तरफ था. शी ने यहां कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र के अधिकार एवं नियमों को बनाए रखना चाहिए और बहुपक्षता के लिए मिल-जुलकर काम कना चाहिए. वह संयुक्त राष्ट्र में चीन के 'वैध स्थान' की बहाली और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति के साथ स्थायी सदस्य बनाए जाने की 50वीं जयंती के अवसर पर बोल रहे थे.

पढ़ें : चीन ने अमेरिका को क्वाड को मजबूत करने के खिलाफ चेतावनी दी थी : जो बाइडेन

शी ने कहा कि देशों को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए जिसके केंद्र में संयुक्त राष्ट्र हो और अंतरराष्ट्रीय संबंधों का मूल मानक संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों एवं उद्देश्यों पर आधारित होना चाहिए. अमेरिका और इसके सहयोगियों पर परोक्ष हमला करते हुए शी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियम संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों द्वारा बनाया जाना चाहिए न कि किसी एक देश या देशों के समूह द्वारा.

चीन और अमेरिका के बीच रिश्तों में काफी खटास आ गई है. दोनों देशों के बीच वाणिज्य, विवादित दक्षिण चीन सागर में बीजिंग की आक्रामक सैन्य पहल और हांगकांग तथा शिनजियांग में मानवाधिकारों सहित विभिन्न मुद्दों पर वाद-विवाद जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.