इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और अन्य के खिलाफ सात जुलाई को जवाबदेही अदालत में आरोप तय किए जाएंगे. इन पर धन शोधन का मामला दर्ज है.
जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद आजम खान ने मंगलवार को कहा कि जेल में बंद आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई में हिस्सा ले सकते हैं, जबकि अन्य को निजी तौर पर पेश होना होगा.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष जरदारी को धन शोधन के और पार्क लेन के दो मामलों में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
पूर्व राष्ट्रपति ने अपने खिलाफ सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.
संघीय जांच एजेंसी ने छह जुलाई 2018 को एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि जाली खाते के जरिए धनधोधन किया गया.