ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : गजनी विश्वविद्यालय में विस्फोट, 8 छात्राएं घायल - गजनी विश्वविद्यालय में बलास्ट

अफगानिस्तान में लगातार दूसरे दिन बम विस्फोट की घटनाएं हुईं. सोमवार को जलालाबाद में जहां विस्फोटक बंधी बाइक के एक सैन्य वाहन से टक्कर में 10 नागरिकों की मौत हो गयी थी वहीं 24 घंटे बाद गजनी विश्विविद्यालय में विस्फोट होने से 8 छात्राएं घायल हो गईं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 5:05 PM IST

काबुल : दक्षिणी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत स्थित गजनी विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुए विस्फोट में आठ छात्राएं घायल हो गईं.

गजनी के प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख बाज मोहम्मद हेमट ने पुष्टि की कि घायल छात्राओं को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

किसी भी आतंकी समूह ने अब तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. हांलाकि स्थानीय प्रशासन विस्फोट करने वालों की तलाश में जुट गया है.

यह लगातार दूसरा दिन रहा, जब अफगानिस्तान में बम विस्फोट की घटना हुई. सोमवार को जलालाबाद में विस्फोटक बंधी बाइक के एक सैन्य वाहन से टक्कर में 10 नागरिकों की मौत हो गयी थी और 27 अन्य घायल हो गये थे।

पढ़ेंः अफगान तालिबान ने अपने 11 सदस्यों के बदले तीन भारतीय बंधकों को किया रिहा : रिपोर्ट

बता दें कि इसके पहले भी कई बार अफगानिस्तान में विश्वविद्यालयों और स्कूलों में बम विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले माह एक स्कूली बस में ब्लास्ट किया गया था, जिसमें पांच स्कूली बच्चें घायल हो गये थे.

काबुल : दक्षिणी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत स्थित गजनी विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुए विस्फोट में आठ छात्राएं घायल हो गईं.

गजनी के प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख बाज मोहम्मद हेमट ने पुष्टि की कि घायल छात्राओं को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

किसी भी आतंकी समूह ने अब तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. हांलाकि स्थानीय प्रशासन विस्फोट करने वालों की तलाश में जुट गया है.

यह लगातार दूसरा दिन रहा, जब अफगानिस्तान में बम विस्फोट की घटना हुई. सोमवार को जलालाबाद में विस्फोटक बंधी बाइक के एक सैन्य वाहन से टक्कर में 10 नागरिकों की मौत हो गयी थी और 27 अन्य घायल हो गये थे।

पढ़ेंः अफगान तालिबान ने अपने 11 सदस्यों के बदले तीन भारतीय बंधकों को किया रिहा : रिपोर्ट

बता दें कि इसके पहले भी कई बार अफगानिस्तान में विश्वविद्यालयों और स्कूलों में बम विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले माह एक स्कूली बस में ब्लास्ट किया गया था, जिसमें पांच स्कूली बच्चें घायल हो गये थे.

ZCZC
PRI ESPL INT
.KABUL FES23
AFGHAN-CLASSROOM-BOMBING
Afghan official: Bomb goes off inside classroom, wounds 19
         Kabul, Oct 8 (AP) An Afghan official says a bomb has gone off inside a classroom in eastern Ghazni province, wounding at least 19 university students.
         Arif Noori, spokesman for the provincial governor, says 12 of the wounded are female students of the Ghazni University, located on the outskirts of the provincial capital, the city of Ghazni. Noori added that two of the wounded are in critical condition.
         No one immediately claimed responsibility for Tuesday's attack.
         Last month a magnetic explosive device attached to a mini bus belonging to the same university detonated, killing the driver. Noori says five students were also wounded in that blast.
         The Taliban are active in the province and regularly launch attacks against security forces there.(AP)

AMS
AMS
10081430
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.