मॉस्को : मध्य अफगान के दयाकुंडी प्रांत में बम विस्फोट में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. मंगलवार को अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने यह जानकारी दी.
तारिक एरियन ने ट्विटर पर लिखा है एक बारूदी सुरंग जिसे दयाकुंडी प्रांत में कर्जन जिले में तालिबान आतंकवादियों द्वारा लगाया गया था. उसमें 15 लोगों की मौत हो गई है. तालिबान ने अब तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
दोहा की राजधानी कतरी में अफगान सरकार और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता के बावजूद सशस्त्र झड़प और बम विस्फोट अफगानिस्तान को प्रभावित कर रहे है.
पढ़ें : पाकिस्तान : बाइक में हुए धमाके में पांच की मौत, 10 घायल
अफगान वार्ता की शुरुआत 12 सितंबर को हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने सार्वजनिक रूप से अफगानिस्तान के लंबे समय से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाले संघर्ष विराम के समापन की इच्छा व्यक्त की थी.