कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक झील में नाव पलटने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार से हैं और यहां पिकनिक मनाने आए थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थट्टा जिले की कींजझार झील की सैर के लिए सोमवार को एक परिवार के 13 सदस्यों ने नाव किराए पर ली थी, जहां गहरे पानी में जाकर नाव बेकाबू होकर पलट गई. इमरजेंसी कॉल पर बचाव दल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दो लोगों को बचा लिया गया, जबकि 11 लोगों की नाव हादसे में मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक नाव के मालिक के पास लाइफ जैकेट नहीं थी. पर्यटन स्थल होने के वाबजूद वहां लाइफ गार्ड उपलब्ध नहीं थे, जबकि हजारों लोग पिकनिक मनाने आते हैं. यहां ज्यादातर पर्यटक पड़ोसी पोर्ट कराची शहर से आते हैं.