ETV Bharat / international

जापान: दृष्टिहीन नाविक ने नॉन-स्टॉप पैसिफिक यात्रा का बनाया रिकार्ड - नेत्रहीन जापानी नाविक

एक नेत्रहीन जापानी नाविक ने बिना रूके हुये अपनी प्रशांत यात्रा पूरी की. यात्रा पूरा करने के साथ ही यह नाविक विशाल महासागर में जहाज चलाने का रिकॉर्ड बनाने वाला पहला दृष्टिहीन व्यक्ति बन गया है.

मित्सुहीरो इवामोटो. (सौ. Social Media)
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 12:22 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 12:27 PM IST

टोक्यो: कुछ कर गुजरने का हौसला और मन में लगन हो तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है. इन शब्दों को हकीकत दी है जापान के एक नेत्रहीन नाविक मित्सुहीरो इवामोटो (Mitsuhiro Iwamoto) ने, जिसने नॉन-स्टॉप पैसिफिक यात्रा को पूरा कर एक रिर्काड बनाया है.

खास बात ये है कि मित्सुहीरो विशाल महासागर में जहाज चलाने वाले दुनिया के पहले दृष्टिहीन व्यक्ति बन गए है.

मित्सुहीरो इवामोटो शनिवार सुबह अपने 12-मीटर (40-फुट) सेलबोट में फुकुशिमा बंदरगाह पर पहुंचे. वह करीब दो महीने पहले कैलिफोर्निया के लिए रवाना हुए थे.

52 वर्षीय सैन डिएगो निवासी इवामोटो 24 फरवरी को डौग स्मिथ के साथ रवाना हुए. डौग स्मिथ एक अमेरिकी नाविक है, जिन्होंने मौखिक रूप से पवन दिशाओं और मौसम जैसी जानकारी देकर उनकी मदद की.

पढ़ेंः ट्रंप ने 'GoT' पोस्टर के जरिए मूलर रिपोर्ट पर ली चुटकी, लिखा- 'गेम ओवर'

गौरतलब है कि पैसिफिक यात्रा का इवामोटो का यह दूसरा प्रयास था. उनके पहले प्रयास के दौरान व्हेल से टकराने के कारण उनकी नौका डूब गई और वह प्रयास विफल हो गया था.

लगभग 14 हजार किलोमीटर (8,700 मील) की यात्रा समाप्त करने के बाद जब इवामोटो फुकुशिमा पहुंचे तो उन्होंने कहा कि 'मैं घर आ गया हूं. धन्यवाद.'

इवामोटो ने जापान के एक मीडिया घराने क्योदो के हवाले से कहा, 'मैंने हार नहीं मानी और जो सपना मैंने देखा था उसे सच कर दिखाया.'

गौरतलब है कि, इवामोटो ने 16 साल की उम्र में अपनी दृष्टि खो दी थी. उन्होंने दृष्टिहीन लोगों की मदद करने के लिए और फंड जुटाने के लिए यह यात्रा शुरू की.

टोक्यो: कुछ कर गुजरने का हौसला और मन में लगन हो तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है. इन शब्दों को हकीकत दी है जापान के एक नेत्रहीन नाविक मित्सुहीरो इवामोटो (Mitsuhiro Iwamoto) ने, जिसने नॉन-स्टॉप पैसिफिक यात्रा को पूरा कर एक रिर्काड बनाया है.

खास बात ये है कि मित्सुहीरो विशाल महासागर में जहाज चलाने वाले दुनिया के पहले दृष्टिहीन व्यक्ति बन गए है.

मित्सुहीरो इवामोटो शनिवार सुबह अपने 12-मीटर (40-फुट) सेलबोट में फुकुशिमा बंदरगाह पर पहुंचे. वह करीब दो महीने पहले कैलिफोर्निया के लिए रवाना हुए थे.

52 वर्षीय सैन डिएगो निवासी इवामोटो 24 फरवरी को डौग स्मिथ के साथ रवाना हुए. डौग स्मिथ एक अमेरिकी नाविक है, जिन्होंने मौखिक रूप से पवन दिशाओं और मौसम जैसी जानकारी देकर उनकी मदद की.

पढ़ेंः ट्रंप ने 'GoT' पोस्टर के जरिए मूलर रिपोर्ट पर ली चुटकी, लिखा- 'गेम ओवर'

गौरतलब है कि पैसिफिक यात्रा का इवामोटो का यह दूसरा प्रयास था. उनके पहले प्रयास के दौरान व्हेल से टकराने के कारण उनकी नौका डूब गई और वह प्रयास विफल हो गया था.

लगभग 14 हजार किलोमीटर (8,700 मील) की यात्रा समाप्त करने के बाद जब इवामोटो फुकुशिमा पहुंचे तो उन्होंने कहा कि 'मैं घर आ गया हूं. धन्यवाद.'

इवामोटो ने जापान के एक मीडिया घराने क्योदो के हवाले से कहा, 'मैंने हार नहीं मानी और जो सपना मैंने देखा था उसे सच कर दिखाया.'

गौरतलब है कि, इवामोटो ने 16 साल की उम्र में अपनी दृष्टि खो दी थी. उन्होंने दृष्टिहीन लोगों की मदद करने के लिए और फंड जुटाने के लिए यह यात्रा शुरू की.

ZCZC
PRI ESPL INT
.TOKYO FES12
JAPAN-SAILOR
Blind Japanese sailor completes non-stop Pacific voyage
         Tokyo, Apr 20 (AFP) A blind Japanese sailor completed his non-stop Pacific voyage on Saturday, local media reported, becoming the first sightless person on record to navigate a vessel across the vast ocean.
         Mitsuhiro Iwamoto arrived at port in Fukushima in his 12-metre (40-foot) sailboat on Saturday morning, around two months after he left California.
         Iwamoto, a 52-year-old San Diego resident, sailed from the US city on February 24 with Doug Smith, an American navigator who verbally helped him by offering information such as wind directions.
         This was his second attempt after his initial voyage was cut short six years ago when his yacht hit a whale and sank.
         "I'm home. Thank you," Iwamoto told the welcoming party after his yacht sailed into Fukushima, ending a journey of some 14,000 kilometres (8,700 miles).
         "I didn't give up and I made a dream come true," Iwamoto was quoted by Japan's Kyodo News as saying.
         It was the first Pacific crossing by a blind sailor, Kyodo News said.
Iwamoto, who lost his sight at the age of 16, made the voyage to raise funds for charity, including efforts to prevent blinding diseases, according to his website. (AFP) RS
RS
RS
04201026
NNNN
Last Updated : Apr 20, 2019, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.