काबुल : अफगानिस्तान में बगराम वायुसेना अड्डे पर बुधवार को एक निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली आत्मघाती बम हमले में छह अफगानी घायल हो गए. अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी.
बगराम वायुसेना अड्डा राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित प्रमुख अमेरिकी सैन्य अड्डा है.
अमेरिकी सेना ने बताया कि हमलावर ने उस केंद्र को निशाना बनाया, जिसे इलाके में रह रहे अफगान नागरिकों की मदद के इरादे से बनाया जा रहा है.
बयान के अनुसार हालांकि हमले में गठबंधन सेना से कोई हताहत नहीं हुआ और सैन्य अड्डे को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.
अब तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली हालांकि काबुल एवं अफगानिस्तान के अन्य जगहों पर तालिबान और इस्लामिक स्टेट संगठन आए दिन हमले करते रहते हैं.
सैन्य अड्डे के विशाल परिसर के बाहर स्थित कई घर नष्ट हो गए. ये घर अधिकतर गरीबों के हैं और इलाके में बड़ी मस्जिद भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
बमबारी के तुरंत बाद अफगान सैनिकों, विशेष बलों और खुफिया अधिकारियों ने सशस्त्र बलों के साथ सैन्य अड्डे को चारों ओर से घेर लिया. सशस्त्र बलों ने वहां रहने वाले निवासियों को बगराम वायुसेना अड्डे के द्वार से दूर कर दिया.
शुरुआती खबर के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आत्मघाती हमले के कुछ ही मिनट के भीतर अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने इलाके में बमबारी की. खबर में आशंका जताई गई कि बुधवार के हमले में संभवत: अमेरिकी सैन्य काफिला निशाने पर था.
पढ़ें - अमेरिका-अफगानिस्तान के हमले में अलकायदा चीफ आसिम उमर की मौत
प्रांत में मुख्य अस्पताल के प्रमुख फिजिशियन डॉ. अब्दुल कासिम सांगीन ने कहा कि सैन्य अड्डे से सटे अस्पताल में आग लग गई. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि अस्पताल के अंदर कोई विदेशी था या नहीं.
परवान प्रांत के पुलिस कमांडर जनरल महफूज वलीजादा ने भी हमले की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. परवान प्रांत में ही यह सैन्य अड्डा स्थित है.
सांगीन ने बताया कि अस्पताल में छह घायलों को भर्ती कराया गया, सभी अफगान थे. पांच की स्थिति स्थिर है जबकि एक की हालत नाजुक है.
घटनास्थल पर भी कई लोगों की मरहम-पट्टी करने के बाद वापस भेज दिया गया. अधिकतर के शरीर पर जख्म और छर्रो के निशान थे.