ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : वायुसेना अड्डे के पास स्वास्थ्य केंद्र पर आत्मघाती हमला, छह घायल - अफगानिस्तान में हमला

अफगानिस्तान के बगराम वायुसेना अड्डे के पास स्वास्थ्य केंद्र पर आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें छह अफगानी घायल हो गए. यह जानकारी अमेरिकी सेना ने दी.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 10:24 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान में बगराम वायुसेना अड्डे पर बुधवार को एक निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली आत्मघाती बम हमले में छह अफगानी घायल हो गए. अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी.

बगराम वायुसेना अड्डा राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित प्रमुख अमेरिकी सैन्य अड्डा है.

अमेरिकी सेना ने बताया कि हमलावर ने उस केंद्र को निशाना बनाया, जिसे इलाके में रह रहे अफगान नागरिकों की मदद के इरादे से बनाया जा रहा है.

बयान के अनुसार हालांकि हमले में गठबंधन सेना से कोई हताहत नहीं हुआ और सैन्य अड्डे को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.

अब तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली हालांकि काबुल एवं अफगानिस्तान के अन्य जगहों पर तालिबान और इस्लामिक स्टेट संगठन आए दिन हमले करते रहते हैं.

सैन्य अड्डे के विशाल परिसर के बाहर स्थित कई घर नष्ट हो गए. ये घर अधिकतर गरीबों के हैं और इलाके में बड़ी मस्जिद भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

बमबारी के तुरंत बाद अफगान सैनिकों, विशेष बलों और खुफिया अधिकारियों ने सशस्त्र बलों के साथ सैन्य अड्डे को चारों ओर से घेर लिया. सशस्त्र बलों ने वहां रहने वाले निवासियों को बगराम वायुसेना अड्डे के द्वार से दूर कर दिया.

शुरुआती खबर के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आत्मघाती हमले के कुछ ही मिनट के भीतर अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने इलाके में बमबारी की. खबर में आशंका जताई गई कि बुधवार के हमले में संभवत: अमेरिकी सैन्य काफिला निशाने पर था.

पढ़ें - अमेरिका-अफगानिस्तान के हमले में अलकायदा चीफ आसिम उमर की मौत

प्रांत में मुख्य अस्पताल के प्रमुख फिजिशियन डॉ. अब्दुल कासिम सांगीन ने कहा कि सैन्य अड्डे से सटे अस्पताल में आग लग गई. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि अस्पताल के अंदर कोई विदेशी था या नहीं.

परवान प्रांत के पुलिस कमांडर जनरल महफूज वलीजादा ने भी हमले की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. परवान प्रांत में ही यह सैन्य अड्डा स्थित है.

सांगीन ने बताया कि अस्पताल में छह घायलों को भर्ती कराया गया, सभी अफगान थे. पांच की स्थिति स्थिर है जबकि एक की हालत नाजुक है.

घटनास्थल पर भी कई लोगों की मरहम-पट्टी करने के बाद वापस भेज दिया गया. अधिकतर के शरीर पर जख्म और छर्रो के निशान थे.

काबुल : अफगानिस्तान में बगराम वायुसेना अड्डे पर बुधवार को एक निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली आत्मघाती बम हमले में छह अफगानी घायल हो गए. अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी.

बगराम वायुसेना अड्डा राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित प्रमुख अमेरिकी सैन्य अड्डा है.

अमेरिकी सेना ने बताया कि हमलावर ने उस केंद्र को निशाना बनाया, जिसे इलाके में रह रहे अफगान नागरिकों की मदद के इरादे से बनाया जा रहा है.

बयान के अनुसार हालांकि हमले में गठबंधन सेना से कोई हताहत नहीं हुआ और सैन्य अड्डे को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.

अब तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली हालांकि काबुल एवं अफगानिस्तान के अन्य जगहों पर तालिबान और इस्लामिक स्टेट संगठन आए दिन हमले करते रहते हैं.

सैन्य अड्डे के विशाल परिसर के बाहर स्थित कई घर नष्ट हो गए. ये घर अधिकतर गरीबों के हैं और इलाके में बड़ी मस्जिद भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

बमबारी के तुरंत बाद अफगान सैनिकों, विशेष बलों और खुफिया अधिकारियों ने सशस्त्र बलों के साथ सैन्य अड्डे को चारों ओर से घेर लिया. सशस्त्र बलों ने वहां रहने वाले निवासियों को बगराम वायुसेना अड्डे के द्वार से दूर कर दिया.

शुरुआती खबर के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आत्मघाती हमले के कुछ ही मिनट के भीतर अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने इलाके में बमबारी की. खबर में आशंका जताई गई कि बुधवार के हमले में संभवत: अमेरिकी सैन्य काफिला निशाने पर था.

पढ़ें - अमेरिका-अफगानिस्तान के हमले में अलकायदा चीफ आसिम उमर की मौत

प्रांत में मुख्य अस्पताल के प्रमुख फिजिशियन डॉ. अब्दुल कासिम सांगीन ने कहा कि सैन्य अड्डे से सटे अस्पताल में आग लग गई. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि अस्पताल के अंदर कोई विदेशी था या नहीं.

परवान प्रांत के पुलिस कमांडर जनरल महफूज वलीजादा ने भी हमले की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. परवान प्रांत में ही यह सैन्य अड्डा स्थित है.

सांगीन ने बताया कि अस्पताल में छह घायलों को भर्ती कराया गया, सभी अफगान थे. पांच की स्थिति स्थिर है जबकि एक की हालत नाजुक है.

घटनास्थल पर भी कई लोगों की मरहम-पट्टी करने के बाद वापस भेज दिया गया. अधिकतर के शरीर पर जख्म और छर्रो के निशान थे.

ZCZC
PRI GEN INT
.KABUL FGN39
AFGHAN-5THLD ATTACK
Blast damages hospital near biggest US base in Afghanistan
(Eds: Updating toll)
         Kabul, Dec 11 (AFP) At least one person was killed and dozens wounded when a bomb exploded close to the largest US military base in Afghanistan Wednesday, damaging homes and a hospital under construction near Bagram Airfield, officials said.
         The attack -- which has not yet been claimed -- comes as Washington resumed talks with the Taliban on Saturday, three months after President Donald Trump abruptly halted diplomatic efforts that could end America's longest war.
         "The explosion happened in front of the gate of the Korean hospital which is almost adjacent to Bagram airfield," Parwan governor spokeswoman Wahida Shahkar said, referring to the US airbase located north of Kabul, in Parwan province.
         The hospital was not in operation at the time, but Bagram district governor Abdul Shukoor Qudoosi said at least one woman had been killed and 60 civilians wounded when the blast damaged nearby homes.
         Qudoosi described the blast as a "powerful" suicide car bomb, though that had not been confirmed by other officials, and said it was followed by fighting with armed assailants.
         Mahfooz Walizada, the Parwan police chief, also said one woman had been killed and put the wounded toll higher, at around 100 people.
         There were no US or coalition casualties and "Bagram remained secure throughout the attack", NATO's Resolute Support mission said.
         "The attack was quickly contained and repelled... but the future medical facility was badly damaged," it added in a statement.
         President Donald Trump made a surprise visit to Bagram on November 28 to celebrate Thanksgiving with his troops and meet with Afghan President Ashraf Ghani.
         On Monday the Washington Post reported on thousands of US government documents which showed that senior American officials had insisted progress was being made in Afghanistan despite clear evidence the war had become unwinnable. (AFP)
RS
12111616
NNNN
Last Updated : Dec 11, 2019, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.