ETV Bharat / international

आतंकी हाफिज सईद के लाहौर स्थित आवास पर विस्फोट - severe blast in lahore

आतंकी हाफिज सईद के लाहौर स्थित आवास पर विस्फोट हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर है.

blast
blast
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 3:18 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन इलाके में आतंकी हाफिज सईद के आवास पर विस्फोट हुआ है.

लाहौर के उपायुक्त मुदस्सर रियाज मलिक ने कहा कि जौहर इलाके में हुए इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोग घायल हुए हैं.

हाफिज सईद के आवास पर विस्फोट

घायलों को इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती करवाया गया है.

धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए. धमाके में एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विस्फोट स्थल पर खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है.

पढ़ें :- चीन में गैस पाइप विस्फोट में 12 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

बता दें कि हाफिज सईद को भारत के शीर्ष 31 वांछित आतंकियों में शामिल किया गया है. ये भारत के खिलाफ साजिश रचने वालों में हैं.

इन 31 आतंकवादियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भारत सरकार द्वारा विभिन्न भारत विरोधी गतिविधियों जैसे बम विस्फोटों, हत्याओं, देश की आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने और अन्य साजिशों में शामिल होने के लिए सर्वाधिक वांछित व्यक्तियों की सूची में शामिल हैं.

इन आतंकवादियों के नामों का उल्लेख गृह मंत्रालय (एमएचए) की नवीनतम अपडेट की गई सूची में किया गया है, जो भारत के खिलाफ साजिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के अलावा देश की आंतरिक सुरक्षा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन इलाके में आतंकी हाफिज सईद के आवास पर विस्फोट हुआ है.

लाहौर के उपायुक्त मुदस्सर रियाज मलिक ने कहा कि जौहर इलाके में हुए इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोग घायल हुए हैं.

हाफिज सईद के आवास पर विस्फोट

घायलों को इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती करवाया गया है.

धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए. धमाके में एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विस्फोट स्थल पर खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है.

पढ़ें :- चीन में गैस पाइप विस्फोट में 12 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

बता दें कि हाफिज सईद को भारत के शीर्ष 31 वांछित आतंकियों में शामिल किया गया है. ये भारत के खिलाफ साजिश रचने वालों में हैं.

इन 31 आतंकवादियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भारत सरकार द्वारा विभिन्न भारत विरोधी गतिविधियों जैसे बम विस्फोटों, हत्याओं, देश की आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने और अन्य साजिशों में शामिल होने के लिए सर्वाधिक वांछित व्यक्तियों की सूची में शामिल हैं.

इन आतंकवादियों के नामों का उल्लेख गृह मंत्रालय (एमएचए) की नवीनतम अपडेट की गई सूची में किया गया है, जो भारत के खिलाफ साजिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के अलावा देश की आंतरिक सुरक्षा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं.

Last Updated : Jun 23, 2021, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.