ETV Bharat / international

बांग्लादेश हिंसा का मुख्य आरोपी इकबाल हुसैन गिरफ्तार, दुर्गा पूजा मंडप में कुरान रखने का आरोप - पूजा मंडप में कुरान

पुलिस के मुताबिक इकबाल हुसैन जिसकी उम्र करीब 35 साल है और वह कुमिल्ला शहर के सुजानगर क्षेत्र निवासी नूर अहमद आलम का पुत्र है. कॉक्स बाजार जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हसनुज्जमां ने कहा, हमने इकबाल हुसैन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

बांग्लादेश हिंसा का मुख्य आरोपी इकबाल हुसैन गिरफ्तार
बांग्लादेश हिंसा का मुख्य आरोपी इकबाल हुसैन गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Oct 22, 2021, 3:42 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में दुर्गा पूजा (Durga Puja) में हिंदुओं (Hindus) के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाले शख्स की गिरफ्तारी हो गई है. पकड़े गए शख्स का नाम इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain) बताया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोमिला में नानुआर दिघी के तट पर एक अस्थायी पूजा मंडप में कुरान की प्रति कथित तौर पर रखने के संदेह में इस शख्स को कॉक्स बाजार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी की पहचान की थी.

कॉक्स बाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रफीकुल इस्लाम ने बताया कि इकबाल को गुरुवार की रात करीब दस बजे कॉक्स बाजार समुद्र तट से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तारी के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी है. हुसैन के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और किसी ने इसका फायदा उठाकर उससे कुरान रखवाई होगी.

बांग्लादेश के गृह मंत्री ने की पुष्टि

पुलिस के मुताबिक इकबाल हुसैन जिसकी उम्र करीब 35 साल है और वह कुमिल्ला शहर के सुजानगर क्षेत्र निवासी नूर अहमद आलम का पुत्र है. कॉक्स बाजार जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हसनुज्जमां ने कहा, हमने इकबाल हुसैन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अब उसे कोमिला पुलिस को सौंप दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस युवक को गुरुवार की रात को कॉक्स बाजार के बीच पर सुगंधा प्वाइंट से गिरफ्तार किया गया है. बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने शख्स की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पूजा कमिटी पर लगा था धार्मिक ग्रंथ के अपमान करने का आरोप

बता दें कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सवों के दौरान सोशल मीडिया पर कथित ईशनिंदा वाली पोस्ट के बाद मंदिरों पर हमलों की घटनाएं देखी जा रही थी. दुर्गा पूजा के कई पंडालों पर भी हमले किए गए थे. रविवार देर रात को एक भीड़ ने 66 मकान क्षतिग्रस्त कर दिए और कम से कम 20 मकानों को फूंक दिया. वीडियो फुटेज में देखा जा रहा है कि हुसैन कुरान की कॉपी के साथ सड़क पर चल रहा है. कुछ देर बाद उसके हाथ में कुरान नजर नहीं आया, जिसके बाद वह हाथ में गदा लेकर घूमता देखा गया.

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में दुर्गा पूजा (Durga Puja) में हिंदुओं (Hindus) के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाले शख्स की गिरफ्तारी हो गई है. पकड़े गए शख्स का नाम इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain) बताया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोमिला में नानुआर दिघी के तट पर एक अस्थायी पूजा मंडप में कुरान की प्रति कथित तौर पर रखने के संदेह में इस शख्स को कॉक्स बाजार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी की पहचान की थी.

कॉक्स बाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रफीकुल इस्लाम ने बताया कि इकबाल को गुरुवार की रात करीब दस बजे कॉक्स बाजार समुद्र तट से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तारी के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी है. हुसैन के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और किसी ने इसका फायदा उठाकर उससे कुरान रखवाई होगी.

बांग्लादेश के गृह मंत्री ने की पुष्टि

पुलिस के मुताबिक इकबाल हुसैन जिसकी उम्र करीब 35 साल है और वह कुमिल्ला शहर के सुजानगर क्षेत्र निवासी नूर अहमद आलम का पुत्र है. कॉक्स बाजार जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हसनुज्जमां ने कहा, हमने इकबाल हुसैन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अब उसे कोमिला पुलिस को सौंप दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस युवक को गुरुवार की रात को कॉक्स बाजार के बीच पर सुगंधा प्वाइंट से गिरफ्तार किया गया है. बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने शख्स की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पूजा कमिटी पर लगा था धार्मिक ग्रंथ के अपमान करने का आरोप

बता दें कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सवों के दौरान सोशल मीडिया पर कथित ईशनिंदा वाली पोस्ट के बाद मंदिरों पर हमलों की घटनाएं देखी जा रही थी. दुर्गा पूजा के कई पंडालों पर भी हमले किए गए थे. रविवार देर रात को एक भीड़ ने 66 मकान क्षतिग्रस्त कर दिए और कम से कम 20 मकानों को फूंक दिया. वीडियो फुटेज में देखा जा रहा है कि हुसैन कुरान की कॉपी के साथ सड़क पर चल रहा है. कुछ देर बाद उसके हाथ में कुरान नजर नहीं आया, जिसके बाद वह हाथ में गदा लेकर घूमता देखा गया.

Last Updated : Oct 22, 2021, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.