ETV Bharat / international

बांग्लादेश में 16 लोगों को फांसी की सजा, छात्रा को जिंदा जलाने का आरोप - ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल

बांग्लादेश में हत्या के आरोप में 16 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है. आरोपियों ने एक छात्रा को जिंदा जला दिया था. पढ़ें विस्तार से...

कोर्ट का सबसे बड़ा फैसला
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 6:57 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 10:34 PM IST

ढाकाः पूर्वी बांग्लादेश की एक अदालत ने हत्या के मामले में 16 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपियों में इस्लामिक स्कूल के एक प्रिंसिपल पर भी शामिल हैं. वुमेन एंड चिल्ड्रेन रिप्रेशन प्रिवेंशन ट्रिब्यूनल (Women and Children Repression Prevention Tribunal) की जज मामुनुर राशिद ने ये फैसला सुनाया है.

बांग्लादेश में सभी आरोपियों को गुरुवार को सजा सुनाई गई. जानकारी के मुताबिक लड़की ने उस प्रिंसिपल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस लेने से इंकार कर दिया था, जिसे अदालत ने सजा सुनाई है. वुमेन एंड चिल्ड्रेन रिप्रेशन प्रिवेंशन एक्ट 2000 के सेक्शन 4(1)/30 के तहत फांसी की सजा सुनाई गई है.

लड़की द्वारा शिकायत वापस नहीं लेने पर आरोपियों ने उसे मदरसे की छत पर जिंदा आग के हवाले कर दिया था.

जज मामुनुर राशिद ने इस घटना में प्रिंसिपल सिराज उद दौला समेत अन्य लोगों को छात्रा की हत्या या हत्या का आदेश देने का दोषी करार दिया है. फैसला सुनाने के दौरान जज ने कहा कि सभी लोगों को उनकी मौत होने तक फांसी से लटकाया जाएगा.

इसके अलावा दोषियों पर एक-एक लाख टका (बांग्लादेश की मुद्रा) का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माने का यह पैसा नुसरत के माता-पिता के पास जाएगा.

घटना अप्रैल माह और दक्षिण पूर्व फेनी में स्थित मदरसे की है. ये जगह राजधानी ढाका से 162 किलोमीटर दूर है.

ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक छात्रा नुसरत के परिजनों ने एसएम सिराजुद्दौला के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. वे सोनागाजिया इस्लामिया फजिल मदरसा के तत्कालीन प्रिंसिपल थे.

जानकारी के मुताबिक इसके 10 दिनों के बाद छात्रा नुसरत को छह अप्रैल को जलाकर मारने की कोशिश की गई थी. इसके चार दिनों के बाद ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद पूरे बांग्लादेश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन में छात्रा के लिए न्याय की मांग की गई, जिसके बाद प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ तत्परता से कार्रवाई की.

बांग्लादेश की अदालत में इस मामले का फैसला मात्र 61 दिनों तक चली कार्यवाही के बाद सुनाया गया. ये देश के सबसे तेज फैसले में से एक है.
दोषी पाए गए लोगों में स्कूल प्रशासन के पूर्व सदस्य, शिक्षक और विद्यार्थी भी शामिल हैं.
कोर्ट के फैसले के बाद नुसरत के घरवालों का कहना है कि वे इस फैसले से बेहद खुश हैं. परिजनों ने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लेने के लिए पीएम शेख हसीना का शुक्रिया भी अदा किया.

ढाकाः पूर्वी बांग्लादेश की एक अदालत ने हत्या के मामले में 16 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपियों में इस्लामिक स्कूल के एक प्रिंसिपल पर भी शामिल हैं. वुमेन एंड चिल्ड्रेन रिप्रेशन प्रिवेंशन ट्रिब्यूनल (Women and Children Repression Prevention Tribunal) की जज मामुनुर राशिद ने ये फैसला सुनाया है.

बांग्लादेश में सभी आरोपियों को गुरुवार को सजा सुनाई गई. जानकारी के मुताबिक लड़की ने उस प्रिंसिपल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस लेने से इंकार कर दिया था, जिसे अदालत ने सजा सुनाई है. वुमेन एंड चिल्ड्रेन रिप्रेशन प्रिवेंशन एक्ट 2000 के सेक्शन 4(1)/30 के तहत फांसी की सजा सुनाई गई है.

लड़की द्वारा शिकायत वापस नहीं लेने पर आरोपियों ने उसे मदरसे की छत पर जिंदा आग के हवाले कर दिया था.

जज मामुनुर राशिद ने इस घटना में प्रिंसिपल सिराज उद दौला समेत अन्य लोगों को छात्रा की हत्या या हत्या का आदेश देने का दोषी करार दिया है. फैसला सुनाने के दौरान जज ने कहा कि सभी लोगों को उनकी मौत होने तक फांसी से लटकाया जाएगा.

इसके अलावा दोषियों पर एक-एक लाख टका (बांग्लादेश की मुद्रा) का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माने का यह पैसा नुसरत के माता-पिता के पास जाएगा.

घटना अप्रैल माह और दक्षिण पूर्व फेनी में स्थित मदरसे की है. ये जगह राजधानी ढाका से 162 किलोमीटर दूर है.

ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक छात्रा नुसरत के परिजनों ने एसएम सिराजुद्दौला के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. वे सोनागाजिया इस्लामिया फजिल मदरसा के तत्कालीन प्रिंसिपल थे.

जानकारी के मुताबिक इसके 10 दिनों के बाद छात्रा नुसरत को छह अप्रैल को जलाकर मारने की कोशिश की गई थी. इसके चार दिनों के बाद ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद पूरे बांग्लादेश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन में छात्रा के लिए न्याय की मांग की गई, जिसके बाद प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ तत्परता से कार्रवाई की.

बांग्लादेश की अदालत में इस मामले का फैसला मात्र 61 दिनों तक चली कार्यवाही के बाद सुनाया गया. ये देश के सबसे तेज फैसले में से एक है.
दोषी पाए गए लोगों में स्कूल प्रशासन के पूर्व सदस्य, शिक्षक और विद्यार्थी भी शामिल हैं.
कोर्ट के फैसले के बाद नुसरत के घरवालों का कहना है कि वे इस फैसले से बेहद खुश हैं. परिजनों ने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लेने के लिए पीएम शेख हसीना का शुक्रिया भी अदा किया.
RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Feni - 24 October 2019
1. Police prison van carrying people, accused of killing an 18-year-old woman, to the Women and Children Repression Prevention Tribunal court for sentencing
2. Police escorting accused men up stairs
3. Various of accused men being escorted by police through hallway
4. Media and law enforcement officers waiting outside tribunal room while sentencing is happening
5. Various of men being escorted back to prison van after they were found guilty and sentenced to death by tribunal
6. SOUNDBITE (Bengali) Hafez Ahmed, Public Prosecutor at the Feni District Court:
"In the verdict delivered today, which was anticipated by the country's 170 million people, all the 16 accused (the principal of an Islamic school and 15 others) were sentenced to death. The court also issued fines for the perpetrators of 100 thousand (Bangladeshi) Taka (approx. 1,181 US dollars) each. This verdict proves that no one can get away with committing a crime."
7. People gathered outside court
8. SOUNDBITE (Bengali) Abul Kalam, Feni resident:
"Through this verdict, the court has set an example against those responsible for this heinous murder. As a Feni resident I hope that the verdict will be implemented soon by the higher court and that none of the perpetrators go unpunished."
9. Van leaving, taking sentenced men back to prison
STORYLINE:
A court in eastern Bangladesh sentenced the principal of an Islamic school and 15 others to death on Thursday over the killing of an 18-year-old woman, who was set on fire for refusing to drop sexual harassment charges against the principal.
Judge Mamunur Rashid of the Women and Children Repression Prevention Tribunal found Principal Siraj Ud Doula and the others guilty of either killing the woman or ordering her death in April.
The brutality of the death triggered nationwide protests, with tens of thousands of people attending Rafi's funeral prayers in her hometown, and Prime Minister Sheikh Hasina pledged that her family would get quick justice.
All of the defendants, including a local ruling party member and some students at the school, were in the court in handcuffs during the reading of the verdict.
The principal, who had smiled as he was brought into the court, cried after the verdict was announced, local media reported.
Defence lawyer Giasuddin Nannu said all 16 defendants would appeal the verdict.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Oct 25, 2019, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.