ETV Bharat / international

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख बांग्लादेश ने 16 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

बांग्लादेश ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए देश में लगे लॉकडाउन की अवधि 16 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है. हाल के दिनों में बांग्ला देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं जिसे रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

lockdown
lockdown
author img

By

Published : May 4, 2021, 3:23 AM IST

ढाका : बांग्लादेश ने पांच अप्रैल को एक सप्ताह के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया था और सार्वजनिक परिवहन को निलंबित कर दिया था तथा बाजारों को बंद कर दिया था. इस पाबंदियों को बाद में 28 अप्रैल और फिर पांच मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था.

कैबिनेट सचिव खांदेकर अनवार-उल-इस्लाम ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि कैबिनेट ने लॉकडउन को 16 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. इस्लाम ने कहा कि अंतर जिला बस, ट्रेन और फेरी सेवा निलंबित रहेगी लेकिन पांच मई के बाद शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को संचालित करने की अनुमति होगी. किंतु उन्हें स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

उन्होंने बताया कि सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों के कठोर अनुपालन के लिए शॉपिंग सेंटर और मॉल की निगरानी भी करेगी. इस्लाम ने कहा कि यदि कोई बाजार सुरक्षा नियमों को कठोरता से लागू कराने में विफल पाया जाता है तो जरूरत पड़ने पर बाजार को बंद कर दिया जाएगा.

बांग्लादेश ने भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की वजह से 26 अप्रैल को पड़ोसी देश से लगती सीमा को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया था. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने कहा कि अगले आदेश तक सीमा बंद रहेगी.

यह भी पढ़ें-संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम ने कोविड-19 की 500 करोड़ खुराक के लिए मॉडर्ना के साथ किया करार

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में सोमवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 65 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,739 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद कुल मामले 7,63,682 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,644 हो गई है.

ढाका : बांग्लादेश ने पांच अप्रैल को एक सप्ताह के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया था और सार्वजनिक परिवहन को निलंबित कर दिया था तथा बाजारों को बंद कर दिया था. इस पाबंदियों को बाद में 28 अप्रैल और फिर पांच मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था.

कैबिनेट सचिव खांदेकर अनवार-उल-इस्लाम ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि कैबिनेट ने लॉकडउन को 16 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. इस्लाम ने कहा कि अंतर जिला बस, ट्रेन और फेरी सेवा निलंबित रहेगी लेकिन पांच मई के बाद शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को संचालित करने की अनुमति होगी. किंतु उन्हें स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

उन्होंने बताया कि सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों के कठोर अनुपालन के लिए शॉपिंग सेंटर और मॉल की निगरानी भी करेगी. इस्लाम ने कहा कि यदि कोई बाजार सुरक्षा नियमों को कठोरता से लागू कराने में विफल पाया जाता है तो जरूरत पड़ने पर बाजार को बंद कर दिया जाएगा.

बांग्लादेश ने भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की वजह से 26 अप्रैल को पड़ोसी देश से लगती सीमा को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया था. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने कहा कि अगले आदेश तक सीमा बंद रहेगी.

यह भी पढ़ें-संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम ने कोविड-19 की 500 करोड़ खुराक के लिए मॉडर्ना के साथ किया करार

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में सोमवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 65 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,739 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद कुल मामले 7,63,682 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,644 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.