मॉस्को : अजरबैजान की सेना की इकाइयां शुक्रवार सुबह अघदाम क्षेत्र में दाखिल हुईं. यह क्षेत्र युद्धविराम समझौते के तहत आर्मीनिया के बलों ने अजरबैजान को सौंपा है. अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
इस समझौते के चलते अलगाववादी क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख में छह हफ्ते तक चला संघर्ष समाप्त हो गया.
दोनों देशों के बीच युद्धविराम पिछले हफ्ते रूस ने करवाया था. इसमें तय हुआ कि आर्मीनिया नागोर्नो-काराबाख सीमाओं के बाहर स्थित अपने नियंत्रण वाले कुछ इलाके अजरबैजान को सौंपेगा. इनमें से पहला इलाका अघदाम शुक्रवार को सौंपा गया.
यह भी पढ़ें- आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच लड़ाई दूसरे दिन भी जारी
नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र अजरबैजान के दायरे में आता है, लेकिन इस पर जातीय आर्मीनियाई बलों का नियंत्रण है.