ETV Bharat / international

म्यांमार में तख्तापलट के विरोध से 'सकते में' सेना: संयुक्त राष्ट्र दूत - म्यांमार के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत क्रिस्टीन श्रानेर बर्गनर

म्यांमार में तख्तापलट के बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन कर रहे लोगों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ भी हो रही है. उस दौरान आठ और लोगों की मौत हो गई.

coup in myanmar
तख्तापलट के विरोध में म्यांमार की सेना
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:21 PM IST

संयुक्त राष्ट्र: म्यांमार के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत क्रिस्टीन श्रानेर बर्गनर ने कहा कि म्यांमार में सत्ता हथियाने वाले जनरलों ने संकेत दिया है कि वे नए प्रतिबंधों से डरते नहीं हैं, लेकिन सैन्य शासन कायम करने की उनकी योजना को लेकर देश में हो रहे विरोध से वे 'सकते में'हैं. बर्गनर ने संवाददाताओं से कहा कि एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद उन्होंने म्यांमार की सेना को चेतावनी दी थी कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और विश्वभर के देश 'कड़े कदम उठा सकते' हैं.

उन्होंने कहा कि उनका जवाब था कि हमारे लिए प्रतिबंध नई बात नहीं है, हमने पहले भी ऐसे प्रतिबंध झेले हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सेना को चेतावनी दी कि म्यांमार अलग-थलग पड़ जाएगा, तो 'उनका जवाब था कि हमें कुछेक मित्रों के साथ ही चलना सीखना होगा'. बर्गनर ने कहा कि तख्तापलट के खिलाफ विरोध का नेतृत्व युवा कर रहे हैं, जो पिछले 10 साल से आजाद माहौल में रह रहे थे.

संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत क्रिस्टीन श्रानेर बर्गनर ने कहा कि वे संगठित और प्रतिबद्ध हैं, वे तानशाही नहीं चाहते और न ही अलग-थलग होना चाहते हैं. बर्गनर ने कहा कि सेना ने मुझे अपनी योजना बताई थी कि वे लोगों को डराएंगे, उन्हें गिरफ्तार करेंगे और फिर अधिकतर लोग डर कर घर चले जाएंगे. इसके बाद फिर से सेना का नियंत्रण होगा और लोग हालात के आदी हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि तख्तापलट को लेकर हो रहे विरोध से सेना सकते में है.

पढ़ें: म्यांमार में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ प्रदर्शनकारियों की मौत

श्रानेर बर्गनर ने कहा कि मुझे लगता है कि सेना सकते में हैं, क्योंकि इस बार उसकी योजना सफल नहीं हुई, जबकि 1988, 2007 और 2008 में अतीत में वह सफल रही थी. गौरतलब है कि म्यांमार में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट कर देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी. सेना का कहना है कि देश में आंग सान सू ची की निर्वाचित असैन्य सरकार को हटाने का एक कारण यह है कि वह व्यापक चुनावी अनियमितताओं के आरोपों की ठीक से जांच करने में विफल रही.

संयुक्त राष्ट्र: म्यांमार के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत क्रिस्टीन श्रानेर बर्गनर ने कहा कि म्यांमार में सत्ता हथियाने वाले जनरलों ने संकेत दिया है कि वे नए प्रतिबंधों से डरते नहीं हैं, लेकिन सैन्य शासन कायम करने की उनकी योजना को लेकर देश में हो रहे विरोध से वे 'सकते में'हैं. बर्गनर ने संवाददाताओं से कहा कि एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद उन्होंने म्यांमार की सेना को चेतावनी दी थी कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और विश्वभर के देश 'कड़े कदम उठा सकते' हैं.

उन्होंने कहा कि उनका जवाब था कि हमारे लिए प्रतिबंध नई बात नहीं है, हमने पहले भी ऐसे प्रतिबंध झेले हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सेना को चेतावनी दी कि म्यांमार अलग-थलग पड़ जाएगा, तो 'उनका जवाब था कि हमें कुछेक मित्रों के साथ ही चलना सीखना होगा'. बर्गनर ने कहा कि तख्तापलट के खिलाफ विरोध का नेतृत्व युवा कर रहे हैं, जो पिछले 10 साल से आजाद माहौल में रह रहे थे.

संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत क्रिस्टीन श्रानेर बर्गनर ने कहा कि वे संगठित और प्रतिबद्ध हैं, वे तानशाही नहीं चाहते और न ही अलग-थलग होना चाहते हैं. बर्गनर ने कहा कि सेना ने मुझे अपनी योजना बताई थी कि वे लोगों को डराएंगे, उन्हें गिरफ्तार करेंगे और फिर अधिकतर लोग डर कर घर चले जाएंगे. इसके बाद फिर से सेना का नियंत्रण होगा और लोग हालात के आदी हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि तख्तापलट को लेकर हो रहे विरोध से सेना सकते में है.

पढ़ें: म्यांमार में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ प्रदर्शनकारियों की मौत

श्रानेर बर्गनर ने कहा कि मुझे लगता है कि सेना सकते में हैं, क्योंकि इस बार उसकी योजना सफल नहीं हुई, जबकि 1988, 2007 और 2008 में अतीत में वह सफल रही थी. गौरतलब है कि म्यांमार में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट कर देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी. सेना का कहना है कि देश में आंग सान सू ची की निर्वाचित असैन्य सरकार को हटाने का एक कारण यह है कि वह व्यापक चुनावी अनियमितताओं के आरोपों की ठीक से जांच करने में विफल रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.