काबुल: अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान के कब्जे के बाद कहा है कि आइए डर को दूर करें और अधिकार के लिए खड़े हों. बता दें, सालेह ने यह ट्वीट उस समय किया जब देश से अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो रही है.
बता दें, जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान से करीब 20 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी हुई है. इसको लेकर अमेरिकी राष्टपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया है.
खुद को अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने वाले अमरुल्लाह सालेह के गढ़ पंजशीर में तालिबान में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. साथ ही उसने दावा किया कि उनके लड़ाके पंजशीर में घुस गए हैं, लेकिन विद्रोही गुट ने इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा कि तालिबान झूठ बोल रहा है.
सालेह इसी इलाके में हैं और यही एकमात्र प्रांत है जहां तालिबान अभी तक कब्जा नहीं कर सका है. नेट सेवा बंद होने से पहले सालेह ने ट्वीट किया था कि वह कभी भी और किसी भी परिस्थिति में तालिबान के आतंकवादियों के सामने नहीं झुकेंगे.