ETV Bharat / international

सभी पक्षों को तालिबान से संपर्क स्थापित करना चाहिए, उसका मार्गदर्शन करना चाहिए: चीन

चीन ने अफगानिस्तान संकट को लेकर बड़ा बयान दिया है. चीन का कहना है कि सभी पक्षों को तालिबान से संपर्क स्थापित करना चाहिए, उसका मार्गदर्शन करना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

चीन के विदेश मंत्री
चीन के विदेश मंत्री
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 4:11 PM IST

बीजिंग : चीन ने अमेरिका से कहा है कि अफगानिस्तान की स्थिति (Afghanistan situation) में मूलभूत परिवर्तन हुए हैं और 'सभी पक्षों' के लिए तालिबान (Taliban) के साथ संपर्क स्थापित करना और उसका 'सक्रिय रूप से मार्गदर्शन करना' जरूरी है. चीन ने दोहराया कि अमेरिकी सैनिकों के वापस जाने से अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों को फिर से सिर उठाने का मौका मिल सकता है.

चीन के विदेश मंत्री (Chinese Foreign Minister) वांग यी ने रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति पर चर्चा की. यह बातचीत 31 अगस्त की समय सीमा से पहले अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों द्वारा अफगान नागरिकों और राजनयिकों को देश से निकालने के बीच हुई है. वांग और ब्लिंकन ने द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति में मूलभूत परिवर्तन हुए हैं और सभी पक्षों के लिए तालिबान के साथ संपर्क बनाना और उसका सक्रिय रूप से मार्गदर्शन करना जरूरी है.

'आर्थिक और मानवीय सहायता जरूरी'
वांग ने कहा कि खासतौर पर अमेरिका को अफगानिस्तान में तत्काल जरूरी आर्थिक और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान के नए राजनीतिक ढांचे, सरकारी संस्थानों के सामान्य संचालन को बनाए रखने, सामाजिक सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में मदद करने के वास्ते अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करना चाहिए.

वांग ने कहा कि अमेरिका और नाटो सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी से अफगानिस्तान में विभिन्न आतंकवादी समूहों को फिर से संगठित होने का मौका मिल सकता है. उन्होंने अमेरिका से आग्रह किया कि वह दोहरे मानकों का पालन करने या आतंकवाद से चुनिंदा तरीके से लड़ने के बजाय अफगानिस्तान की संप्रभुता और स्वतंत्रता का सम्मान करे. वांग ने कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान में आतंकवाद और हिंसा से निपटने में मदद करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

चीन-अमेरिका संबंधों पर उन्होंने कहा कि टकराव के बजाय बातचीत और संघर्ष की जगह सहयोग बेहतर है. उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष इस बात पर विचार करेगा कि बीजिंग के प्रति अमेरिकी रवैये के आधार पर अमेरिका के साथ कैसे बातचीत की जाए. वांग ने कहा कि अगर अमेरिकी पक्ष भी द्विपक्षीय संबंधों को सही रास्ते पर लाने की उम्मीद करता है, तो उसे चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों को कमतर नहीं आंकना चाहिए.

पढ़ें- काबुल हवाई अड्डे के निकट रॉकेट हमले

गौरतलब है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के कई प्रमुख शहरों पर कब्जा करने के बाद 15 अगस्त को काबुल पर भी कब्जा कर लिया था. यह घटनाक्रम अमेरिकी सैनिकों के देश से जाने की समय सीमा से दो सप्ताह पहले हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : चीन ने अमेरिका से कहा है कि अफगानिस्तान की स्थिति (Afghanistan situation) में मूलभूत परिवर्तन हुए हैं और 'सभी पक्षों' के लिए तालिबान (Taliban) के साथ संपर्क स्थापित करना और उसका 'सक्रिय रूप से मार्गदर्शन करना' जरूरी है. चीन ने दोहराया कि अमेरिकी सैनिकों के वापस जाने से अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों को फिर से सिर उठाने का मौका मिल सकता है.

चीन के विदेश मंत्री (Chinese Foreign Minister) वांग यी ने रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति पर चर्चा की. यह बातचीत 31 अगस्त की समय सीमा से पहले अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों द्वारा अफगान नागरिकों और राजनयिकों को देश से निकालने के बीच हुई है. वांग और ब्लिंकन ने द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति में मूलभूत परिवर्तन हुए हैं और सभी पक्षों के लिए तालिबान के साथ संपर्क बनाना और उसका सक्रिय रूप से मार्गदर्शन करना जरूरी है.

'आर्थिक और मानवीय सहायता जरूरी'
वांग ने कहा कि खासतौर पर अमेरिका को अफगानिस्तान में तत्काल जरूरी आर्थिक और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान के नए राजनीतिक ढांचे, सरकारी संस्थानों के सामान्य संचालन को बनाए रखने, सामाजिक सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में मदद करने के वास्ते अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करना चाहिए.

वांग ने कहा कि अमेरिका और नाटो सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी से अफगानिस्तान में विभिन्न आतंकवादी समूहों को फिर से संगठित होने का मौका मिल सकता है. उन्होंने अमेरिका से आग्रह किया कि वह दोहरे मानकों का पालन करने या आतंकवाद से चुनिंदा तरीके से लड़ने के बजाय अफगानिस्तान की संप्रभुता और स्वतंत्रता का सम्मान करे. वांग ने कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान में आतंकवाद और हिंसा से निपटने में मदद करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

चीन-अमेरिका संबंधों पर उन्होंने कहा कि टकराव के बजाय बातचीत और संघर्ष की जगह सहयोग बेहतर है. उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष इस बात पर विचार करेगा कि बीजिंग के प्रति अमेरिकी रवैये के आधार पर अमेरिका के साथ कैसे बातचीत की जाए. वांग ने कहा कि अगर अमेरिकी पक्ष भी द्विपक्षीय संबंधों को सही रास्ते पर लाने की उम्मीद करता है, तो उसे चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों को कमतर नहीं आंकना चाहिए.

पढ़ें- काबुल हवाई अड्डे के निकट रॉकेट हमले

गौरतलब है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के कई प्रमुख शहरों पर कब्जा करने के बाद 15 अगस्त को काबुल पर भी कब्जा कर लिया था. यह घटनाक्रम अमेरिकी सैनिकों के देश से जाने की समय सीमा से दो सप्ताह पहले हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 30, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.