ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : तालिबान को निशाना बनाकर किए धमाकों में तीन की मौत, कई घायल - explosion in kabul

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आईईडी धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी में तालिबान के वाहनों को निशाना बनाकर किए गए धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए.

काबुल में आईईडी धमाका
काबुल में आईईडी धमाका
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 3:51 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आईईडी धमाका हुआ है. टोलो न्यूज के मुताबिक, काबुल PD13 इलाके में शनिवार सुबह हुए धमाके में दो लोग घायल हुए हैं. धमाके में एक-दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में इस तरह का पहला धमाका हुआ है. तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल स्थित राष्ट्रपति महल पर कब्जा कर लिया था. यह अभी साफ नहीं हुआ है कि काबुल बम विस्फोट में किसे निशाना बनाया गया.

वहीं, अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी में तालिबान के वाहनों को निशाना बनाकर किए गए तीन सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी है.

जलालाबाद में शनिवार को हुए हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्वी अफगानिस्तान इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक समूह का गढ़ है और वे अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों के शत्रु हैं.

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतकों और घायलों में तालिबान के अधिकारी शामिल हैं या नहीं.

(एजेंसी इनपुट)

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आईईडी धमाका हुआ है. टोलो न्यूज के मुताबिक, काबुल PD13 इलाके में शनिवार सुबह हुए धमाके में दो लोग घायल हुए हैं. धमाके में एक-दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में इस तरह का पहला धमाका हुआ है. तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल स्थित राष्ट्रपति महल पर कब्जा कर लिया था. यह अभी साफ नहीं हुआ है कि काबुल बम विस्फोट में किसे निशाना बनाया गया.

वहीं, अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी में तालिबान के वाहनों को निशाना बनाकर किए गए तीन सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी है.

जलालाबाद में शनिवार को हुए हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्वी अफगानिस्तान इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक समूह का गढ़ है और वे अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों के शत्रु हैं.

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतकों और घायलों में तालिबान के अधिकारी शामिल हैं या नहीं.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Sep 18, 2021, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.