काबूल : अफगानिस्तान के पश्चिमी घोर प्रांत में आज आत्मघाती कार बम विस्फोट में लगभग 13 लोगों की मौत हो गई और 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई थी.
घायलों को वहां के स्थानीय अस्पताल घोर इलाज के लिए ले जाया गया. प्रमुख मोहम्मद उमर लालजाद ने बताया कि अस्पताल के आपातकालीन कर्मचारी बमबारी से गंभीर और हल्के चोटों वाले दर्जनों लोगों का इलाज रहे हैं. उन्होंने मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई है.
घोर में प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ अबर ने कहा कि यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज सूबे की राजधानी फिरोज कोह में सुनाई दी थी.
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक ऐरन ने कहा कि कार बम विस्फोट प्रांतीय पुलिस प्रमुख के कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास और इलाके के अन्य सरकारी भवनों के पास हुआ.
घोर में हुए हमले की जिम्मेदारी तुरंत किसी ने नहीं ली, जो तालिबान द्वारा समूह के प्रतिनिधियों के रूप में हमलों के बीच आता है. वहीं अफगान सरकार के अधिकारियों ने कतर में पहली बार आमने-सामने की वार्ता आयोजित की है. वार्ताएं देश के दशकों से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए हैं.
पढ़ें - अफगानिस्तान : सड़क किनारे विस्फोट, 10 सैनिक और तीन नागरिकों की मौत
शुक्रवार को, तालिबान दक्षिणी अफगानिस्तान में हमलों को रोकने के लिए सहमत हो गया था. यहां हालही में हजारों निवासियों को विस्थापित किया था. फरवरी में तालिबान के साथ अमेरिका द्वारा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद अमेरिका ने सभी हमलों और रात के छापे को रोकने की कसम खाई थी.