ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में बम विस्फोट, आठ नागरिकों की मौत - 8 people died

अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में हुए एक बम धमाके में आठ नागरिकों की मौत हो गयी है जबकि छह लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है.

सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 9:21 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के उत्तर में स्थित बगलान प्रांत में सोमवार को एक बम विस्फोट में आठ नागरिकों की मौत हो गयी.

प्रांतीय पुलिस प्रमुख जावेद बशारत ने बताया कि बगलान की राजधानी पुली खुमरी के बाहर डंड शाहबुद्दीन क्षेत्र में हुए इस विस्फोट में छह लोग घायल भी हुए हैं.

पुलिस प्रमुख बशारत ने बताया कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

पढ़ें - कमजोर NSG के कारण आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई प्रभावित : रिपोर्टस

इस हमले की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जिस क्षेत्र में विस्फोट हुआ है वह तालिबान के कब्जे वाला है.

गौरतलब है कि इस प्रांत पर तालिबान का नियंत्रण है और वह पुली खुमरी और इसके आस-पास के क्षेत्र में अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाता रहता है.

काबुल : अफगानिस्तान के उत्तर में स्थित बगलान प्रांत में सोमवार को एक बम विस्फोट में आठ नागरिकों की मौत हो गयी.

प्रांतीय पुलिस प्रमुख जावेद बशारत ने बताया कि बगलान की राजधानी पुली खुमरी के बाहर डंड शाहबुद्दीन क्षेत्र में हुए इस विस्फोट में छह लोग घायल भी हुए हैं.

पुलिस प्रमुख बशारत ने बताया कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

पढ़ें - कमजोर NSG के कारण आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई प्रभावित : रिपोर्टस

इस हमले की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जिस क्षेत्र में विस्फोट हुआ है वह तालिबान के कब्जे वाला है.

गौरतलब है कि इस प्रांत पर तालिबान का नियंत्रण है और वह पुली खुमरी और इसके आस-पास के क्षेत्र में अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाता रहता है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.KABUL FES20
AFGHAN-BLAST
Official: Roadside bombing kills 8 civilians in Afghanistan
         Kabul, Nov 4 (AP) An Afghan official says a roadside bombing has killed at least eight civilians in northern Baghlan province.
         Jawed Basharat, provincial police chief's spokesman, says six other people were wounded in Monday's attack in the Dand Shabuddin area outside of Puli Khumri, the provincial capital of Baghlan.
         Basharat says women and children are among the casualties.
         No group immediately claimed responsibility for the attack, but the area of the bombing is under Taliban control.
         The Taliban have a strong presence in the province and usually target Afghan security forces in and around Puli Khumri.
         Scores of civilians are killed in the attacks.
         In September, the insurgents attacked Puli Khumri and blocked the city's main highway to Kabul for more than a week.
         The Taliban today control about half of Afghanistan. (AP)

RUP
11041411
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.