ETV Bharat / international

तुर्की में सीरिया के शरणार्थियों पर हमले के मामले में 76 हिरासत में - सीरिया के शरणार्थियों पर हमले के

सीरिया के शरणार्थियों के एक समूह के साथ झगड़े में तुर्की के एक किशोर की मौत के बाद सीरियाई लोगों के माने जा रहे घरों और कारोबारों पर हमला करने के मामले में तुर्की की पुलिस ने 76 लोगों को हिरासत में लिया है.

refugees
refugees
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 8:36 PM IST

नई दिल्ली : सीरियाई लोगों के माने जा रहे घरों और कारोबारों पर हमला करने के मामले में तुर्की की पुलिस ने 76 लोगों को हिरासत में लिया है. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार बुधवार देर रात राजधानी अंकारा के अल्टिंडाग इलाके में सड़कों पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने सीरियाई शरणार्थियों के घरों पर पथराव किए, कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की और सीरिया के विरोध में नारे लगाए.

यह हिंसा ऐसे समय में हुई जब सीरिया और अफगान शरणार्थियों के खिलाफ भावनाएं उफान पर हैं और दिन में 18 वर्षीय इमिराहन यालसिन की इसी इलाके में चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

अंकारा पुलिस ने बताया कि 76 संदिग्धों को बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया गया. इन संदिग्धों में वैसे आरोपी हैं जो या तो हमले में कथित तौर पर शामिल थे या जिन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर वैसे संदेश पोस्ट किए जिससे हिंसा भड़की. इन संदिग्धों में से 38 का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान में हर दिन बिगड़ रही स्थिति से खुद को दूर रख रहा है अमेरिका

पटरी से उतरती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की संकट का सामना कर रहे तुर्की में 40 लाख शरणार्थी हैं, जिनमें से ज्यादातर सीरिया के हैं. अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते नियंत्रण की वजह से यहां लोगों में अफगानिस्तान से शरणार्थियों के आने की चिंता पैदा हो गई है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : सीरियाई लोगों के माने जा रहे घरों और कारोबारों पर हमला करने के मामले में तुर्की की पुलिस ने 76 लोगों को हिरासत में लिया है. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार बुधवार देर रात राजधानी अंकारा के अल्टिंडाग इलाके में सड़कों पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने सीरियाई शरणार्थियों के घरों पर पथराव किए, कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की और सीरिया के विरोध में नारे लगाए.

यह हिंसा ऐसे समय में हुई जब सीरिया और अफगान शरणार्थियों के खिलाफ भावनाएं उफान पर हैं और दिन में 18 वर्षीय इमिराहन यालसिन की इसी इलाके में चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

अंकारा पुलिस ने बताया कि 76 संदिग्धों को बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया गया. इन संदिग्धों में वैसे आरोपी हैं जो या तो हमले में कथित तौर पर शामिल थे या जिन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर वैसे संदेश पोस्ट किए जिससे हिंसा भड़की. इन संदिग्धों में से 38 का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान में हर दिन बिगड़ रही स्थिति से खुद को दूर रख रहा है अमेरिका

पटरी से उतरती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की संकट का सामना कर रहे तुर्की में 40 लाख शरणार्थी हैं, जिनमें से ज्यादातर सीरिया के हैं. अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते नियंत्रण की वजह से यहां लोगों में अफगानिस्तान से शरणार्थियों के आने की चिंता पैदा हो गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.