काबुल : कोरोना संकट के बीच अफगानिस्तान सरकार ने तालिबान के 710 कैदियों को रिहा कर दिया है. ईद पर राष्ट्रपति अशरफ गनी की घोषणा के तहत इन कैदियों की रिहाई हुई.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने ट्वीट कर कहा कि सरकार ने पुल-ए-चरखी, परवन और अन्य जिलों में बंद 710 कैदियों को रिहा किया है. ईद के दौरान राष्ट्रपति मोहानी ने घोषणा की थी कि 2,000 तालिबानी कैदियों की रिहाई प्रक्रिया जारी रहेगी.
आपको बता दें कि 25 मई को गनी ने जेल से 2,000 तालिबानी कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था और ईद उल फितर के मौके पर संघर्ष विराम की घोषणा की थी.
पढ़ें : अफगान राष्ट्रपति गनी का एलान- रिहा होंगे तालिबान कैदी
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सिदक्की ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक ट्वीट में कहा था कि अफगानिस्तान सरकार लगातार शांति की पेशकश कर रही है और इस क्रम में सफलता सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठा रही है.
गौरतलब है कि 29 फरवरी को अमेरिका और तालिबान ने कतर की राजधानी दोहा में एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें इंट्रा-अफगान वार्ता और साथ ही कैदियों के आदान-प्रदान की भी शुरुआत हुई.