पोर्ट मोरेस्बी : पापुआ न्यू गिनीआ के पोर्ट मोरेस्बी में 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पोर्ट मोरेस्बी के नॉर्थ नॉर्थ-ईस्ट से 174 किलोमीटर दूर था.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. भूकंप सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर आया.
भूकंप आने पर क्या करें
अगर भूकंप के समय आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढक लें. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके बंद होने के बाद ही बाहर निकलें.
अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढक लें.
मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको खोज लें जिससे आपकी जान बच जाए.
अगर आपके पास कुछ न हो तो जोर-जोर से आवाज लगाते रहें. ऐसे वक्त में हिम्मत नहीं हारना चाहिए.
पढ़ें :- दक्षिणी फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की सूचना नहीं