काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सरकारी बस को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके में सोमवार को पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में 10 अन्य घायल हो गए.
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर1.30 बजे अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान के पास दारुल अमन रोड पर विस्फोट हुआ.
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि एक चुंबकीय आईईडी ने बस को निशाना बनाया. यह बस स्वतंत्र प्रशासनिक सुधार और सिविल सेवा आयोग के कर्मचारियों को ले जा रही थी.
एक सप्ताह में हुए कई बम धमाकों से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल दहल उठी है.
पढ़ेंः काबुल में नवरोज उत्सव के दौरान तीन धमाके, 6 की मौत, 23 घायल
आपको बता दें, 31 मई को विदेशी सैनिकों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए एक कार बम धमाके में पांच लोग मारे गए और सात घायल हो गए थे.
वहीं दूसरी ओर 30 मई को मार्शल फहीम नेशनल डिफेंस विश्वविद्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में छह लोग मारे गए थे.
शहर में हुए इन आत्मघाती बम धमाकों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.