काठमांडू : नेपाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2401 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इससे 34 मरीजाें की माैत हाे गई है. शनिवार काे काेराेना मामले के सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,45,209 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7010 आरटी-पीसीआर नमूनों की जांच में से 1688 में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि इसी अवधि में 4686 लोगों की एंटीजन जांच की गई जिसमें 713 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसके मुताबिक, नेपाल में फिलहाल 57,618 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटे में 3660 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद अब तक 5,53,342 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 34 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8675 तक पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें : नेपाल: अचानक आई बाढ़ बहा ले गई 16 जिंदगियां, 22 लापता
इसे भी पढ़ें : न्यूयॉर्क में कोरोना के 6% से अधिक मामलों में 'डेल्टा' वेरिएंट की पुष्टि
नेपाल में संक्रमण से स्वस्थ दर 89.3 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.6 फीसदी है. देश में 22 जून तक लॉकडाउन लागू है.
(पीटीआई-भाषा)