ETV Bharat / international

जापान : डूबे मालवाहक जहाज के दो सदस्य मिले, एक की मौत - पूर्वी चीन सागर

जापान के नजदीक मालवाहक जहाज के डूबने के बाद शुक्रवार को जपानी राहत दल को एक बेहोश चालक दल का सदस्य मिला था, जिसकी कुछ समय बाद मौत हो गई. वहीं फिलिपिनो के एक अन्य सदस्य, मुख्य अधिकारी एडवर्डो सरेनो को बुधवार देर रात बचाया गया था.

Japan
तूफान में मालवाहक जहाज के डूबा
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 6:06 PM IST

टोक्यो : जापान के तट रक्षक ने शुक्रवार को एक दूसरे जीवित बचे व्यक्ति को पानी से बचाया. न्यूजीलैंड के हजारों मवेशियों को ले जाने वाले एक जहाज को तूफानी मौसम के दौरान डूबने से बचाया गया. बताया जा रहा है कि, घंटों पहले एक बेहोश चालक दल का सदस्य भी मिला था, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है.

बताया जा रहा है कि, दक्षिणी जापान में मवेशियों को लेकर जा रहा एक जहाज बुधवार को लापता हो गया था, जिसकी तलाश जपानी राहत दल कर रहा है. इस जहाज पर चालक दल के 42 सदस्य सवार थे और इसके लापता होने से पहले खराब मौसम के बीच जहाज ने संकट में होने का संदेश भेजा था.

जहाज ने संकट में होने का भेजा था संदेश
बता दें कि उत्तरजीवी जे-नेल रोसल्स (फिलिपिनो डेकहैंड) जो एक लाइव जैकेट पहने हुए थे और पूर्वी चीन सागर में आममी ओशिमा द्वीप के उत्तर में तैर रहे थे. जहां बचाव दल खाड़ी के मवेशियों से भरे जहाज और उसके लापता चालक दल की तलाश कर रहे थे. इस दौरान बचाव दल को वे तैरते हुए मिले. बता दें कि बुधवार तड़के एक संकट संकेत भेजा गया, जिसके बाद टीम अलर्ट हो गई थी.

पानी में फंसे चालक दल के सदस्य को बचाता जापानी राहत दल

बचाव दल को मिला था एक व्यक्ति
तटरक्षक बचाव दल ने पहले शुक्रवार को एक बेहोश व्यक्ति को ढूंढ निकाला था, जो द्वीप के उत्तर-पश्चिम में लगभग 120 किलोमीटर (75 मील) नीचे की ओर तैर रहा था.

पानी में तैर रहे थे कई मवेशियों के शव
क्षेत्रीय तटरक्षक मुख्यालय के प्रवक्ता ताकाहिरो यमादा के मुताबिक वह व्यक्ति, जिसकी पहचान अज्ञात थी, को एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 'बचाव दल ने क्षेत्र में दर्जनों मवेशियों के शवों को भी तैरते हुए देखा था.' वहीं फिलिपिनो के एक अन्य सदस्य, मुख्य अधिकारी एडवर्डो सरेनो को बुधवार देर रात बचाया गया.

पढ़ें: चीन से खराब रिश्ते अमेरिकी विदेश नीति की 40 साल की सबसे बड़ी असफलता

वहीं, तटरक्षक ने एक वीडियो के माध्यम से बचाव दल को अपनी नाव को पानी में डूबते दिखाया था. उन्होंने कहा कि 'जब एक इंजन बंद हो जाता है तो जहाज रुक जाता है और फिर एक शक्तिशाली लहर के कारण वो डूबने को मजबूर हो जाता है. अगले ही क्षण डूबने के बाद कैपसाइड हो जाता है.

एक्सीडेंट के कारणों का खुलासा नहीं
बताया जा रहा है कि 11,947 टन वजन वाला यह जहाज 5,800 मवेशियों को लेकर पूर्वी चीन सागर में अमामी ओशिमा के तट के नजदीक से गुजर रहा था, लेकिन अभी तक एक्सीडेंट के ठोस कारण का पता नहीं चल पाया है.

नई मंजूरी को कर रहे निलंबित
न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने कहा कि, शुक्रवार को वे घटना के बाद जीवित मवेशियों के निर्यात के लिए किसी भी नई मंजूरी को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं.

टोक्यो : जापान के तट रक्षक ने शुक्रवार को एक दूसरे जीवित बचे व्यक्ति को पानी से बचाया. न्यूजीलैंड के हजारों मवेशियों को ले जाने वाले एक जहाज को तूफानी मौसम के दौरान डूबने से बचाया गया. बताया जा रहा है कि, घंटों पहले एक बेहोश चालक दल का सदस्य भी मिला था, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है.

बताया जा रहा है कि, दक्षिणी जापान में मवेशियों को लेकर जा रहा एक जहाज बुधवार को लापता हो गया था, जिसकी तलाश जपानी राहत दल कर रहा है. इस जहाज पर चालक दल के 42 सदस्य सवार थे और इसके लापता होने से पहले खराब मौसम के बीच जहाज ने संकट में होने का संदेश भेजा था.

जहाज ने संकट में होने का भेजा था संदेश
बता दें कि उत्तरजीवी जे-नेल रोसल्स (फिलिपिनो डेकहैंड) जो एक लाइव जैकेट पहने हुए थे और पूर्वी चीन सागर में आममी ओशिमा द्वीप के उत्तर में तैर रहे थे. जहां बचाव दल खाड़ी के मवेशियों से भरे जहाज और उसके लापता चालक दल की तलाश कर रहे थे. इस दौरान बचाव दल को वे तैरते हुए मिले. बता दें कि बुधवार तड़के एक संकट संकेत भेजा गया, जिसके बाद टीम अलर्ट हो गई थी.

पानी में फंसे चालक दल के सदस्य को बचाता जापानी राहत दल

बचाव दल को मिला था एक व्यक्ति
तटरक्षक बचाव दल ने पहले शुक्रवार को एक बेहोश व्यक्ति को ढूंढ निकाला था, जो द्वीप के उत्तर-पश्चिम में लगभग 120 किलोमीटर (75 मील) नीचे की ओर तैर रहा था.

पानी में तैर रहे थे कई मवेशियों के शव
क्षेत्रीय तटरक्षक मुख्यालय के प्रवक्ता ताकाहिरो यमादा के मुताबिक वह व्यक्ति, जिसकी पहचान अज्ञात थी, को एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 'बचाव दल ने क्षेत्र में दर्जनों मवेशियों के शवों को भी तैरते हुए देखा था.' वहीं फिलिपिनो के एक अन्य सदस्य, मुख्य अधिकारी एडवर्डो सरेनो को बुधवार देर रात बचाया गया.

पढ़ें: चीन से खराब रिश्ते अमेरिकी विदेश नीति की 40 साल की सबसे बड़ी असफलता

वहीं, तटरक्षक ने एक वीडियो के माध्यम से बचाव दल को अपनी नाव को पानी में डूबते दिखाया था. उन्होंने कहा कि 'जब एक इंजन बंद हो जाता है तो जहाज रुक जाता है और फिर एक शक्तिशाली लहर के कारण वो डूबने को मजबूर हो जाता है. अगले ही क्षण डूबने के बाद कैपसाइड हो जाता है.

एक्सीडेंट के कारणों का खुलासा नहीं
बताया जा रहा है कि 11,947 टन वजन वाला यह जहाज 5,800 मवेशियों को लेकर पूर्वी चीन सागर में अमामी ओशिमा के तट के नजदीक से गुजर रहा था, लेकिन अभी तक एक्सीडेंट के ठोस कारण का पता नहीं चल पाया है.

नई मंजूरी को कर रहे निलंबित
न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने कहा कि, शुक्रवार को वे घटना के बाद जीवित मवेशियों के निर्यात के लिए किसी भी नई मंजूरी को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.