काबुल : अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में बुधवार रात एक हवाई हमले में 25 तालिबानी आतंकवादी के मारे जाने की खबर है.
टोलो न्यूज से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वहां के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मुनीर अहमद फरहाद ने बताया कि हवाई हमला बल्ख जिले के दौलत अबाद गांव में हुआ.
स्थानीय सूत्रों की माने तो एयरफोर्स ने एक किसान के घर को निशाना बनाया था और स्ट्राइक के दौरान एक बच्चे और एक महिला सहित चार नागरिकों की मौत हो गई थी.
यह दावा फरहाद और 209 वीं शाहीन सैन्य वाहिनी के अन्य अधिकारियों द्वारा खारिज कर दिया गया है. दूसरी तरफ तालिबान ने मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
भारत सरकार का आतंकी गतिविधियों को दबाने का प्रयास जारी : यूएस रिपोर्ट
बता दें कि अफगानिस्तान सरकार देश में बीते दो दशक से जारी खूनी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए तालिबान के साथ शांति वार्ता की तैयारी की जा रही है.