काठमांडू : कोरोना वायरस महामारी के खतरों के बीच चार दिनों में कम से कम 22 हजार नेपाली श्रमिकों ने नेपालगंज सीमा से पड़ोसी देश भारत में प्रवेश किया है. यह सभी भारत में आजीविका की तलाश में आ रहे हैं.
नेपाल के अखबार द हिमालयान टाइम्स ने रविवार को नेपालगंज के जमुनहा क्षेत्र पुलिस थाना के सब-इंस्पेक्टर के हवाले से कहा कि मजदूर लंबे समय तक लगे लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते भारत के लिए रवाना हो रहे हैं, क्योंकि यहां उनकी आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है.
सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि कुल 76,048 प्रवासी श्रमिक नेपालगंज सीमा बिंदु से होकर 15 सितंबर तक नेपाल लौट आए थे. उसी दौरान लगभग 40,000 भारतीय नागरिक सीमा बिंदु के माध्यम से अपने देश को लौट गए थे. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड रखने वाले नेपाली भारत वापस जाने लगे हैं.