काठमांडू : नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य शहरों में 15 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि काठमांडू के अलावा भक्तपुर और ललितपुर जिलों में बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे से 12 मई की मध्य रात्रि तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. काठमांडू में तीनों जिलों के प्रमुख जिला अधिकारियों की बैठक के बाद यह आदेश जारी किया गया.
पढ़ें - नेपाल में मध्यम तीव्रता का भूकंप, क्षति की सूचना नहीं : राष्ट्रीय भूकंप केंद्र
इसमें बताया गया कि केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और निषेधाज्ञा लागू रहने तक शेष सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी. निषेधाज्ञा के दौरान घाटी में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी.
नेपाल में बुधवार को कोरोना वायरस के 4774 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 3,12,699 हो गई. वहीं देश में कोरोना वायरस से अब तक 3211 लोगों की मौत हुई है.