इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में एक वैन के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है.
'एआरवाई न्यूज' की खबर के अनुसार घटना शनिवार सुबह हुई जब रावलपिंडी से चकोती सेक्टर की ओर जा रही यात्री वैन खाई में गिर गई.
खबर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'यात्री वैन के खाई में गिरने से तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वाहन किस तरह दुर्घटना का शिकार हुआ.
खबर में कहा गया है कि सूचना मिलने पर बचाव टीमें और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं और शवों तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें : जयशंकर ने कठिन समय में भारत का साथ देने के लिए अमेरिका का आभार जताया
पीओके प्रशासन ने पुलिस को मामले की जांच करने और दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कहा है.