कराची : पाकिस्तान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बाद अलग-अलग जगह हुई घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में चार बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
सिंध प्रांत के कराची शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली की वजह से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में दो बच्चों, एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई है.
पढ़ेंः चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण पर पाकिस्तान की जनता ने कहा, 'हमें भारत से सीख लेने की जरूरत '
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक शांगरिला में दो और बुनेर, मनसेहरा, अब्बोत्ताबाद में एक-एक लोगों की मौत हो गई. 6 महिला समेत 18 लोग घायल है.
भारी बारिश के कारण 5 घर, 3 स्कूल 2 झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, चित्राल, तिरिच मीर और कोष्ट सहित विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के कारण यातायात को बंद कर दिया है.
पंजाब प्रांत के सारगोधा शहर में छत गिरने से दो बच्चें काल के गाल में समा गए. और 10 लोग घायल हो गए है.
उत्तरी पाकिस्तान में बारिश और बर्फबारी अक्सर भूस्खलन और बाढ़ का कारण बनती है. इस पहाड़ी क्षेत्र में लाखो लोग रहते हैं.
कराची में बिजली के कारण सुप्रीम कोर्ट, कराची रजिस्ट्री, सिंध उच्च न्यायालय की कार्यप्रणाली में बाधा आई.
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कराची, मीरपुरखास, थाटा, हैदराबाद, शहीद बेनजीराबाद, कलात और मकरान संभागों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है.
पढ़ेंः पीओके में बादल फटने के कारण आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई
बता दें कि, 16 जुलाई को पाक अधिकृत कश्मीर के नीलम घाटी में बादल फटने की वजह से बाढ़ आ गई थी.
नीलम घाटी में आई बाढ़ में 28 लोगों की मौत हो गई थी. इस बाढ़ से कई घर और मस्जिद तबाह हो गए. बाढ़ में फंसे लोगों के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.