ETV Bharat / international

PAK में भारी बारिश का कहर, 10 लोगों की मौत

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 8:03 PM IST

भारी बारिश सिर्फ भारत में ही परेशानी का सबब नहीं बन रही, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इससे जूझ रहा है. ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में 10 लोगों की मौत हुई है. जानें पूरा विवरण

पाकिस्तान में भारी बारिश से मार्ग जलमग्न

कराची : पाकिस्तान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बाद अलग-अलग जगह हुई घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में चार बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

सिंध प्रांत के कराची शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली की वजह से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में दो बच्चों, एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई है.

पढ़ेंः चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण पर पाकिस्तान की जनता ने कहा, 'हमें भारत से सीख लेने की जरूरत '

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक शांगरिला में दो और बुनेर, मनसेहरा, अब्बोत्ताबाद में एक-एक लोगों की मौत हो गई. 6 महिला समेत 18 लोग घायल है.

भारी बारिश के कारण 5 घर, 3 स्कूल 2 झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, चित्राल, तिरिच मीर और कोष्ट सहित विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के कारण यातायात को बंद कर दिया है.

पंजाब प्रांत के सारगोधा शहर में छत गिरने से दो बच्चें काल के गाल में समा गए. और 10 लोग घायल हो गए है.

उत्तरी पाकिस्तान में बारिश और बर्फबारी अक्सर भूस्खलन और बाढ़ का कारण बनती है. इस पहाड़ी क्षेत्र में लाखो लोग रहते हैं.

कराची में बिजली के कारण सुप्रीम कोर्ट, कराची रजिस्ट्री, सिंध उच्च न्यायालय की कार्यप्रणाली में बाधा आई.

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कराची, मीरपुरखास, थाटा, हैदराबाद, शहीद बेनजीराबाद, कलात और मकरान संभागों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है.

पढ़ेंः पीओके में बादल फटने के कारण आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई

बता दें कि, 16 जुलाई को पाक अधिकृत कश्मीर के नीलम घाटी में बादल फटने की वजह से बाढ़ आ गई थी.

पाकिस्तान में बादल फटने से आई बाढ़

नीलम घाटी में आई बाढ़ में 28 लोगों की मौत हो गई थी. इस बाढ़ से कई घर और मस्जिद तबाह हो गए. बाढ़ में फंसे लोगों के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

कराची : पाकिस्तान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बाद अलग-अलग जगह हुई घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में चार बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

सिंध प्रांत के कराची शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली की वजह से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में दो बच्चों, एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई है.

पढ़ेंः चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण पर पाकिस्तान की जनता ने कहा, 'हमें भारत से सीख लेने की जरूरत '

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक शांगरिला में दो और बुनेर, मनसेहरा, अब्बोत्ताबाद में एक-एक लोगों की मौत हो गई. 6 महिला समेत 18 लोग घायल है.

भारी बारिश के कारण 5 घर, 3 स्कूल 2 झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, चित्राल, तिरिच मीर और कोष्ट सहित विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के कारण यातायात को बंद कर दिया है.

पंजाब प्रांत के सारगोधा शहर में छत गिरने से दो बच्चें काल के गाल में समा गए. और 10 लोग घायल हो गए है.

उत्तरी पाकिस्तान में बारिश और बर्फबारी अक्सर भूस्खलन और बाढ़ का कारण बनती है. इस पहाड़ी क्षेत्र में लाखो लोग रहते हैं.

कराची में बिजली के कारण सुप्रीम कोर्ट, कराची रजिस्ट्री, सिंध उच्च न्यायालय की कार्यप्रणाली में बाधा आई.

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कराची, मीरपुरखास, थाटा, हैदराबाद, शहीद बेनजीराबाद, कलात और मकरान संभागों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है.

पढ़ेंः पीओके में बादल फटने के कारण आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई

बता दें कि, 16 जुलाई को पाक अधिकृत कश्मीर के नीलम घाटी में बादल फटने की वजह से बाढ़ आ गई थी.

पाकिस्तान में बादल फटने से आई बाढ़

नीलम घाटी में आई बाढ़ में 28 लोगों की मौत हो गई थी. इस बाढ़ से कई घर और मस्जिद तबाह हो गए. बाढ़ में फंसे लोगों के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.PESHAWAR FES40
PAK-LD RAINS
10 killed in rain-related incidents in Pak
(Eds: Updating toll)
         Karachi/Peshawar, Jul 29 (PTI) At least 10 persons, including four children and a woman, were killed in separate incidents after incessant rain lashed parts of Pakistan, authorities said.
          In Sindh province, at least three persons were killed due to electrocution in different parts of Pakistan's biggest city, Karachi, which also witnessed severe power outages, police said on Monday.
         In Pakistan's northwest Khyber-Pakhtunkhwa province, five persons, including two children and a woman were killed on Sunday.
         Two were killed in Shangrila and one each in Buner, Mansehra and Abbottabad, according to the Provincial Disaster Management Authority.
         Over 18 people sustained injuries, including six women.
         Heavy rainfall in the province also damaged five houses, two huts and three school buildings. Different areas of Chitral, including Tirich Mir and Kosht were closed off for traffic due to flooding, the Express Tribune reported.
         In Punjab province's Sargodha city, two children were killed due to a roof collapse. Five more roof collapse incidents were reported in Sheikhupura and officials placed the number of injured at 10, the report added.
         Rains and snowfall often cause landslides and flash floods in northern Pakistan where millions live in mountainous areas.
         Incessant rainfall across Pakistan has led to power outages in many major cities.
         In Karachi, scheduled court hearings in various courts such as the Supreme Court Karachi registry, the Sindh High Court and accountability courts were affected due to power outages.
         The Pakistan Meteorological Department in an advisory has forecast more widespread rains and wind-thunderstorms in the next 24 hours in Karachi, Mirpurkhas, Thatta, Hyderabad, Shaheed Benazirabad, Kalat and Makran divisions.
         Due to heavy rains, lot of water got accumulated on the roads where as several areas got flooded as the drainage system failed. Heavy traffic jams were also seen on roads.
         Schools and colleges also remained closed in Karachi due to heavy rains since early morning. PTI CORR
AMS
07291555
NNNN
Last Updated : Jul 29, 2019, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.