ETV Bharat / international

भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी' की आज मेजबानी करेंगी येलेन - Finance Minister of India

अमेरिका की वित्त मंत्री (US finance minister) जेनेट येलेन (Janet Yellen) अपनी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के साथ होने वाली 'भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी' (ईएफपी) की अगले दौर की बैठक की गुरुवार को मेजबानी करेंगी. सीतारमण अभी अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं.

भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी
भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Oct 14, 2021, 9:48 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका की वित्त मंत्री (US finance minister) जेनेट येलेन (Janet Yellen) अपनी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के साथ होने वाली 'भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी' (ईएफपी) की अगले दौर की बैठक की गुरुवार को मेजबानी करेंगी. आधिकारिक घोषणा में बताया गया कि येलेन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (international monetary fund) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों (World Bank Annual Meetings) के इतर बैठक की मेजबानी करेंगी. सीतारमण अभी अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं.

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक अमेरिका-भारत संबंधों (US-India relations) में आई हालिया गति पर आधारित है. इस दौरान वैश्विक महामारी (global pandemic) से प्रभावित अर्थव्यवस्था को बहाल करने, जलवायु निधि, बहुपक्षीय प्राथमिकताओं, वित्तीय विनियमन और एएमएल/सीएफटी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

मंत्रालय ने कहा कि येलेन 14 अक्टूबर को 'फेडरल रिजर्व सिस्टम' के 'बोर्ड ऑफ गवर्नर्स' के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल, भारत की वित्त मंत्री (Finance Minister of India) निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) के साथ होने वाली 'भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी' की आठवीं दौर की बैठक की मेजबानी करेंगी.

पढ़ें : वित्त मंत्री का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोलीं- इनके डीएनए में 'लूट' है

बता दें कि वित्त मंत्री ने बुधवार को जी-20 की बैठकों में हिस्सा लीं और अमेरिका-भारत व्यापार परिषद एंड सीआईआई द्वारा आयोजित एक गोलमेज बैठक में निवेशकों के साथ बातचीत की.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : अमेरिका की वित्त मंत्री (US finance minister) जेनेट येलेन (Janet Yellen) अपनी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के साथ होने वाली 'भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी' (ईएफपी) की अगले दौर की बैठक की गुरुवार को मेजबानी करेंगी. आधिकारिक घोषणा में बताया गया कि येलेन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (international monetary fund) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों (World Bank Annual Meetings) के इतर बैठक की मेजबानी करेंगी. सीतारमण अभी अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं.

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक अमेरिका-भारत संबंधों (US-India relations) में आई हालिया गति पर आधारित है. इस दौरान वैश्विक महामारी (global pandemic) से प्रभावित अर्थव्यवस्था को बहाल करने, जलवायु निधि, बहुपक्षीय प्राथमिकताओं, वित्तीय विनियमन और एएमएल/सीएफटी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

मंत्रालय ने कहा कि येलेन 14 अक्टूबर को 'फेडरल रिजर्व सिस्टम' के 'बोर्ड ऑफ गवर्नर्स' के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल, भारत की वित्त मंत्री (Finance Minister of India) निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) के साथ होने वाली 'भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी' की आठवीं दौर की बैठक की मेजबानी करेंगी.

पढ़ें : वित्त मंत्री का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोलीं- इनके डीएनए में 'लूट' है

बता दें कि वित्त मंत्री ने बुधवार को जी-20 की बैठकों में हिस्सा लीं और अमेरिका-भारत व्यापार परिषद एंड सीआईआई द्वारा आयोजित एक गोलमेज बैठक में निवेशकों के साथ बातचीत की.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 14, 2021, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.