वॉशिंगटन :अमेरिकी संसद भवन पर हमला करने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर और दोस्तों के बीच अपने आपराधिक कृत्यों का बेबाकी से प्रचार किया था, लेकिन अब यही सबकुछ उनके खिलाफ सबूत बन गए हैं. अधिकारियों ने मामले में सोमवार तक करीब 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
यूएस कैपिटोल (अमेरिकी संसद भवन) पर हमला करने वाली भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर खुद की ओर इशारा करते हुए एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था, 'यह मैं हूं'.
एक महिला ने हमले के दौरान ही किसी को एक संदेश भेजा था, 'हां हमने कैपिटोल हिल पर हमला कर दिया. हा हा हा. वहीं, एक अन्य ने फेसबुक पर छह जनवरी को हमले के दौरान ली एक ‘सेल्फी' (अपनी तस्वीर) साझा करते हुए लिखा था, 'मैं अपने आप को थोड़ा दोषी साबित करना चाहता हूं. हा हा हा. '
गौरतलब है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और वह तीन नवंबर को हुए चुनाव में धांधली होने के दावे कर रहे थे. उनके इन दावों के बीच ही, कैपिटोल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में ट्रंप के समर्थकों ने धावा बोल दिया था और हिंसा की थी, जिसमें पुलिस के एक अधिकारी तथा चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी.
पढ़ें- रूस के साथ संतुलित संबंध रखने की कोशिश कर रहे हैं बाइडेन
हमले के दिन ही ट्रंप के कई समर्थकों ने अपने इन कृत्यों का सोशल मीडिया पर गर्व से प्रचार किया था. हालांकि, कई ने कानूनी झमेले से बचने के लिए अपने अकाउंट बाद में हटा ही दिए थे, लेकिन उनके दोस्तों तथा परिवार के लोगों ने उनके इन कृत्यों की तस्वीरें (स्क्रीन शॉट्स) ले ली थी और उसे एफबीआई के पास भेज दी. इससे इनकी पहचान होने और इनके खिलाफ मामला दर्ज करने में काफी मदद मिली.
एफबीआई के वॉशिंगटन कार्यालय के सहायक निदेशक स्टीवन डी अंटूनो ने इस महीने की शुरुआत में दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा था, (वॉशिंगटन) डीसी से बाहर जाने का मतलब यह नहीं है कि तुम बच जाओगे. कभी भी पुलिस तुम्हारे दरवाजे पर पहुंच सकती है, क्योंकि तुम कैपिटोल के अंदर आपराधिक कृत्य में शामिल थे.