ETV Bharat / international

हाफिज पर आरोप तय होने से अमेरिका खुश, बोला - तेज सुनवाई करे पाकिस्तान - मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड

पाकिस्तान की आतंक निरोधक अदालत द्वारा 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में आरोप तय किए हैं. अमेरिका ने पाकिस्तान की अदालत के इस कदम का स्वागत किया है.

ETV BHARAT
हाफिज सईद , JUD प्रमुख
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 6:29 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका ने मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में आरोप तय किए जाने का स्वागत किया है.

अमेरिका ने हाफिज सईद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की तर्ज पर 'पूर्ण रूप से मुकदमा चलाने' और 'तेजी से सुनवाई' करने को कहा है.

दक्षिण और मध्य एशिया की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स ने बुधवार को ट्वीट कहा, 'हम हाफिज सईद और उसके साथियों पर आरोप तय किए जाने का स्वागत करते हैं.'

वेल्स ने यह भी कहा कि अमेरिका , पाकिस्तान से अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की तर्ज पर पूर्ण मुकदमा चलाने और तीव्र सुनवाई करने का आह्वान करता है .

उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह आतंकवाद के वित्तपोषण को बंद करे, 26/11 जैसे आतंकवादी हमलों के दोषियों को सजा दिलाने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुसार पूर्ण रूप से मुकदमा चलाए और तीव्र सुनवाई करें.

पढ़ें- पाकिस्तान : 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर आतंक वित्तपोषण मामले में आरोप तय

गौरतलब है कि पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने बुधवार को सईद और उसके तीन करीबी सहयोगियों के खिलाफ 'आतंकवाद के वित्तपोषण' के आरोप तय किए थे.

लाहौर की आतंकवाद विरोधी अदालत ने सईद, हाफिज अब्दुल सलाम बिन मुहम्मद, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल पर उनकी मौजूदगी में आरोप तय किए.

वाशिंगटन : अमेरिका ने मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में आरोप तय किए जाने का स्वागत किया है.

अमेरिका ने हाफिज सईद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की तर्ज पर 'पूर्ण रूप से मुकदमा चलाने' और 'तेजी से सुनवाई' करने को कहा है.

दक्षिण और मध्य एशिया की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स ने बुधवार को ट्वीट कहा, 'हम हाफिज सईद और उसके साथियों पर आरोप तय किए जाने का स्वागत करते हैं.'

वेल्स ने यह भी कहा कि अमेरिका , पाकिस्तान से अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की तर्ज पर पूर्ण मुकदमा चलाने और तीव्र सुनवाई करने का आह्वान करता है .

उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह आतंकवाद के वित्तपोषण को बंद करे, 26/11 जैसे आतंकवादी हमलों के दोषियों को सजा दिलाने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुसार पूर्ण रूप से मुकदमा चलाए और तीव्र सुनवाई करें.

पढ़ें- पाकिस्तान : 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर आतंक वित्तपोषण मामले में आरोप तय

गौरतलब है कि पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने बुधवार को सईद और उसके तीन करीबी सहयोगियों के खिलाफ 'आतंकवाद के वित्तपोषण' के आरोप तय किए थे.

लाहौर की आतंकवाद विरोधी अदालत ने सईद, हाफिज अब्दुल सलाम बिन मुहम्मद, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल पर उनकी मौजूदगी में आरोप तय किए.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN22
US-LD SAEED
US asks Pakistan to ensure "full prosecution" and "expeditious trial" of Hafiz Saeed
By Lalit K Jha
(Eds: Updating with more inputs)
         Washington, Dec 12 (PTI) The US has asked Pakistan to ensure a "full prosecution" and "expeditious trial" of Hafiz Saeed, the 2008 Mumbai terror attack mastermind and chief of the banned Jammat-ud-Dawah (JuD) in line with its international obligations.
         The US reaction came hours after an anti-terrorism court in Lahore on Wednesday indicted Saeed and three of his top aides Hafiz Abdul Salam bin Muhammad, Muhammad Ashraf and Zafar Iqbal on terror financing charges.
         "We welcome the indictment of Hafiz Saeed and his associates," Alice G Wells, the Acting Assistant Secretary of State for South and Central Asia, tweeted.
         Wells also said the US calls for a full prosecution and expeditious trial in line with its international obligations.
         "We call for Pakistan to ensure a full prosecution and expeditious trial in line with its international obligations to counter terrorist financing and bring the perpetrators of terrorist attacks like 26/11 to justice," she said.
         An anti-terrorism court (ATC) in Lahore indicted Saeed, Hafiz Abdul Salam bin Muhammad, Muhammad Ashraf and Zafar Iqbal.
         The indictment comes amidst growing international pressure on Pakistan to rein-in terror groups operating from its soil and bring to justice terror group leaders like Saeed.
         In October, the Financial Action Task Force (FATF) warned Pakistan that it will be blacklisted if it does not control terror funding by February next, voicing serious concern over the country's failure to deliver on most of its 27 targets.
         The Paris-based international terror financing watchdog issued the warning to Pakistan while deciding to again place the country on the 'Grey List'.
         On the 11th anniversary of the 26/11 terror attack last month, US Secretary of State Mike Pompeo said it is an affront to the 166 innocent victims and their families that the perpetrators of the 2008 Mumbai terror attack have still not been convicted.
         The US Department of the Treasury has designated Saeed as a Specially Designated Global Terrorist, and the US, since 2012, has offered a USD 10 million reward for information that brings Saeed to justice.
         Saeed-led JuD is the front organisation for the Lashkar-e-Taiba (LeT) which is responsible for carrying out the 2008 Mumbai attacks that killed 166 people, including six Americans. PTI LKJ RUP
AKJ
12121527
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.