हैदराबाद : भारत में पिछले दो महीनों से भी अधिक समय से चल रहे किसानों के प्रदर्शन को अब दुनियाभर के दिग्गजों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है. पॉप स्टार रिहाना और जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के अलावा अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भांजी भी किसानों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी और पेशे से वकील मीना हैरिस ने किसानों के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा कि हमें भारत में किसानों पर हो रहे हिंसा पर गुस्सा आना चाहिए.
मीना ने कहा कि यह संयोग नहीं है कि एक महीने पहले दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर हमला हुआ था और अब सबसे अधिक आबादी वाले लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है. हम सभी को भारत में इंटरनेट शटडाउन और किसानों पर हो रहे हिंसा पर गुस्सा आना चाहिए.
मंगलवार को पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट कर कहा था कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं.
इसके पहले 18 वर्षीय स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है.
ग्रेटा ने ट्विटर पर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि किसान आंदोलन के साथ हम एकजुटता से खड़े हैं.
ये भी पढ़ें : पॉप स्टार रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने किया किसान आंदोलन का समर्थन