ETV Bharat / international

अमेरिका और तालिबान के बीच दोहा में बातचीत शुरू : अमेरिकी सूत्र - अफगानिस्तान में शांति प्रयासों के लिए

अमेरिका ने अफगानिस्तान में शांति प्रयासों के लिए एक बार फिर पहल की है. इसी कड़ी में वाशिंगटन ने शनिवार को कतर में तालिबान के साथ फिर से बातचीत की प्रक्रिया शुरू की. एक अमेरिकी सूत्र ने दोहा में यह जानकारी दी. तालिबान के उदय के चलते लगभग दो दशक से जारी युद्ध की समाप्ति की दिशा में अमेरिका की यह वार्ता काफी अहम मानी जा रही है.

ETV BHARAT
अमेरिका व तालिबान के बीच बातचीत शुरू
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 7:17 PM IST

दोहा : वाशिंगटन ने तालिबान के साथ शनिवार को कतर में फिर बातचीत शुरू कर दी है. एक अमेरिकी सूत्र ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध की समाप्ति के लिए किए जा रहे राजनयिक प्रयासों को तीन माह पूर्व अचानक रोक दिया था.

गौरतलब है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और तालिबान गत सितंबर में एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के करीब प्रतीत हुए थे. उसी कड़ी में वाशिंगटन ने सुरक्षा गारंटी के बदले में अपने हजारों सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया था.

उस वक्त यह उम्मीद बंधी थी कि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच सीधी बातचीत का रास्ता खुलेगा और 18 साल से अधिक समय से जारी युद्ध के बाद एक संभावित शांति समझौता होगा.

पढ़ें : अफगान शांति वार्ता : PAK पहुंचे तालिबान प्रतिनिधिमंडल और अमेरिकी दूत

लेकिन तभी एक अमेरिकी सैनिक के मारे जाने के बाद ट्रंप ने सालभर से जारी अपना प्रयास अचानक रोक दिया और विद्रोहियों को कैंप डेविड में गुप्त वार्ता में शामिल होने का निमंत्रण वापस ले लिया.

फिलहाल अमेरिका आज दोहा में फिर तालिबान के साथ बातचीत में शरीक हुआ. चर्चा का केंद्र हिंसा को कम करने पर होगा, जो अंतर-अफगान वार्ता और युद्धविराम का मार्ग प्रशस्त करेगा. अफगानिस्तान में लगभग दो दशक से जारी युद्ध के खात्मे के प्रयासों के बारे में अमेरिकी सूत्र ने जानकारी दी.

ज्ञातव्य है कि पिछले सप्ताह अफगानिस्तान में एक अमेरिकी सैन्य अड्डे की औचक यात्रा के दौरान ट्रंप ने कहा था कि तालिबान एक सौदा करना चाहता है. यहां तक ​​कि अमेरिकी वार्ताकार जलील खलीलजाद ने हालिया हफ्तों में पाकिस्तान सहित अफगान शांति में हिस्सेदारी के साथ इन देशों के दौरे किए.

पढ़ें : ट्रंप ने रद्द की तालिबान के साथ गोपनीय बैठक, पोम्पिओ बोले- खुले हैं बातचीत के दरवाजे

जहां तक तालिबान का सवाल है तो वे अब तक अफगान सरकार के साथ बातचीत से इनकार करते रहे हैं, जिसे वे एक नाजायज शासन मानते हैं.

इस बीच अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा उठाई गई चिंताओं के बीच, विदेश विभाग ने युद्धविराम के लिए समर्थन की आवाज उठाई थी.

खैर, अब तालिबान के साथ एक समझौते में दो मुख्य स्तंभ होने की उम्मीद है. पहला अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी और दूसरा आतंकवादियों द्वारा जिहादियों को अभयारण्य की पेशकश नहीं करने की प्रतिबद्धता.

लगभग 18 साल पहले अमेरिका की इस मामले में दखलंदाजी का मुख्य कारण अल-कायदा के साथ तालिबान का संबंध था. लेकिन तालिबान के साथ सत्ता के बंटवारे के मुद्दे, पाकिस्तान और भारत सहित क्षेत्रीय शक्तियों की भूमिका और गनी के प्रशासन के भाग्य अब तक अनसुलझे हैं.

दोहा : वाशिंगटन ने तालिबान के साथ शनिवार को कतर में फिर बातचीत शुरू कर दी है. एक अमेरिकी सूत्र ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध की समाप्ति के लिए किए जा रहे राजनयिक प्रयासों को तीन माह पूर्व अचानक रोक दिया था.

गौरतलब है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और तालिबान गत सितंबर में एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के करीब प्रतीत हुए थे. उसी कड़ी में वाशिंगटन ने सुरक्षा गारंटी के बदले में अपने हजारों सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया था.

उस वक्त यह उम्मीद बंधी थी कि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच सीधी बातचीत का रास्ता खुलेगा और 18 साल से अधिक समय से जारी युद्ध के बाद एक संभावित शांति समझौता होगा.

पढ़ें : अफगान शांति वार्ता : PAK पहुंचे तालिबान प्रतिनिधिमंडल और अमेरिकी दूत

लेकिन तभी एक अमेरिकी सैनिक के मारे जाने के बाद ट्रंप ने सालभर से जारी अपना प्रयास अचानक रोक दिया और विद्रोहियों को कैंप डेविड में गुप्त वार्ता में शामिल होने का निमंत्रण वापस ले लिया.

फिलहाल अमेरिका आज दोहा में फिर तालिबान के साथ बातचीत में शरीक हुआ. चर्चा का केंद्र हिंसा को कम करने पर होगा, जो अंतर-अफगान वार्ता और युद्धविराम का मार्ग प्रशस्त करेगा. अफगानिस्तान में लगभग दो दशक से जारी युद्ध के खात्मे के प्रयासों के बारे में अमेरिकी सूत्र ने जानकारी दी.

ज्ञातव्य है कि पिछले सप्ताह अफगानिस्तान में एक अमेरिकी सैन्य अड्डे की औचक यात्रा के दौरान ट्रंप ने कहा था कि तालिबान एक सौदा करना चाहता है. यहां तक ​​कि अमेरिकी वार्ताकार जलील खलीलजाद ने हालिया हफ्तों में पाकिस्तान सहित अफगान शांति में हिस्सेदारी के साथ इन देशों के दौरे किए.

पढ़ें : ट्रंप ने रद्द की तालिबान के साथ गोपनीय बैठक, पोम्पिओ बोले- खुले हैं बातचीत के दरवाजे

जहां तक तालिबान का सवाल है तो वे अब तक अफगान सरकार के साथ बातचीत से इनकार करते रहे हैं, जिसे वे एक नाजायज शासन मानते हैं.

इस बीच अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा उठाई गई चिंताओं के बीच, विदेश विभाग ने युद्धविराम के लिए समर्थन की आवाज उठाई थी.

खैर, अब तालिबान के साथ एक समझौते में दो मुख्य स्तंभ होने की उम्मीद है. पहला अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी और दूसरा आतंकवादियों द्वारा जिहादियों को अभयारण्य की पेशकश नहीं करने की प्रतिबद्धता.

लगभग 18 साल पहले अमेरिका की इस मामले में दखलंदाजी का मुख्य कारण अल-कायदा के साथ तालिबान का संबंध था. लेकिन तालिबान के साथ सत्ता के बंटवारे के मुद्दे, पाकिस्तान और भारत सहित क्षेत्रीय शक्तियों की भूमिका और गनी के प्रशासन के भाग्य अब तक अनसुलझे हैं.

ZCZC
PRI GEN INT
.DOHA FGN13
TALIBAN-US-2NDLD TALKS
US resumes talks with Taliban in Doha: US source
         Doha, Dec 7 (AFP) Washington resumed talks with the Taliban in Qatar Saturday, a US source said, three months after President Donald Trump abruptly halted diplomatic efforts that could end America's longest war.
         In September, the United States and the Taliban had appeared on the verge of signing a deal that would have seen Washington begin withdrawing thousands of troops in return for security guarantees.
         It was also expected to pave the way towards direct talks between the Taliban and the government in Kabul and, ultimately, a possible peace agreement after more than 18 years of war.
         But that same month, Trump abruptly called the year-long effort "dead" and withdrew an invitation to the insurgents to join secret talks at his US retreat at Camp David after the killing of an American soldier.
         "The US rejoined talks today in Doha. The focus of discussion will be reduction of violence that leads to intra-Afghan negotiations and a ceasefire," said the US source briefed on efforts to end almost two decades of war in Afghanistan.
         During a surprise visit to a US military base in Afghanistan last week, Trump said the Taliban "wants to make a deal." Even during the stall in talks, US negotiator Zalmay Khalilzad has in recent weeks made a whistle-stop tour of nations with a stake in Afghan peace, including Pakistan.
         He recently arranged a captive swap in which the Taliban released an American and an Australian academic whom they had held hostage for three years. The Taliban have until now refused to negotiate with the Afghan government, which they consider an illegitimate regime.
         In a nod to concerns raised by Afghan President Ashraf Ghani, the State Department voiced support for a ceasefire -- a key priority for Kabul before it enters negotiations with the Islamist insurgents.
         "Ambassador Khalilzad will rejoin talks with the Taliban to discuss steps that could lead to intra-Afghan negotiations and a peaceful settlement of the war, specifically a reduction in violence that leads to a ceasefire," the State Department said on Wednesday as it announced the resumption of efforts to end the conflict.
Washington had sought to seal a political deal with the Taliban ahead of September's elections in Afghanistan.
         An agreement with the Taliban is expected to have two main pillars -- a US withdrawal from Afghanistan and a commitment by the militants not to offer sanctuary to jihadists. The Taliban's relationship with Al-Qaeda was the main reason for the US invasion nearly 18 years ago.
         But the thorny issues of power-sharing with the Taliban, the role of regional powers including Pakistan and India, and the fate of Ghani's administration remain unresolved.
         The Taliban, believing they have the upper hand in the war, kept up attacks even while talking to the United States. (AFP)
PMS
PMS
12071538
NNNN
Last Updated : Dec 7, 2019, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.