वॉशिंगटन: रिपब्लिकन-बहुमत वाले अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को 500 बिलियन अमेरिकी डालर के कोरोना वायरस राहत विधेयक पर मतदान किया, सीनेट के नेता मिच मैककॉनेल ने इस बात की घोषणा की.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा 9 अक्टूबर को एक नए USD 1.8 ट्रिलियन पैकेज की पेशकश के बाद मैककॉनेल ने शनिवार को यह घोषणा की.
सीनेट के बहुमत नेता के अनुसार, नए बिल में एक संघीय बेरोजगारी लाभ, पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम (पीपीपी) के तहत लघु-व्यापार सहायता का एक और दौर शामिल होगा.
द हिल न्यूज वेबसाइट ने बताया कि स्कूलों में टेस्टिंग के लिए 100 बिलियन अमेरिकी डालर से अधिक के साथ-साथ, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और वैक्सीन डेवलपमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पैसे दिए गए हैं.
नए बिल को सीनेट में पारित होने के लिए 60 डेमोक्रेटिक वोटों की आवश्यकता होगी. डेमोक्रेटिक सांसदों ने पहले इसी तरह के रिपब्लिकन कानून को ब्लॉक कर दिया था. कोई नहीं मानता कि इस 500 बिलियन अमेरिकी डालर के प्रस्ताव से हर समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा.
हिल न्यूज वेबसाइट ने बताया कि मैककॉनेल ने अपनी घोषणा में कहा कि यह मजदूरों और परिवारों को भारी मात्रा में अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगा, जबकि वॉशिंगटन बाकी मुद्दों पर बहस करता रहता है.
मंगलवार को सीनेट को एक केवल पीपीपी प्रस्ताव पर मतदान करने की उम्मीद है, जिसे पारित करने के लिए 60 डेमोक्रेटिक वोटों की भी आवश्यकता होगी.
बता दें कि, जुलाई में रिपब्लिकन ने 1.1 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज की पेशकश की थी, लेकिन 52 रिपब्लिकन सीनेटरों ने बाद में 500 बिलियन अमरीकी डालर के बिल को घटा दिया.