ETV Bharat / international

अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स के 32 विजेताओं में से चार भारतीय-अमेरिकी मूल के छात्र

अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स का चयन कर लिया गया है. इसके तहत 32 छात्रों को चयन किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि चुने गए छात्रों में चार छात्र भारतीय-अमेरिकी हैं. इसके तहत छात्रों को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति मिलती है. कोरोना वायरस महामारी के चलते इसका ऑनलाइन आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स
अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 8:52 PM IST

न्यूयॉर्क : कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पहली बार अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स का चयन ऑनलाइन किया गया. इसके तहत 32 छात्रों ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति हासिल की है.

इनमें से 22 'अल्पसंख्यक' (स्टूडेंट ऑफ कलर) और 10 अश्वेत हैं. इससे पहले कभी इतनी अधिक संख्या में अश्वेत छात्रों का चयन नहीं हुआ है.

रोड्स ट्रस्ट के अमेरिकी सचिव एलिट गर्सन ने 32 विजेताओं के नाम की घोषणा रविवार को की, जो रोड्स स्कॉलर में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इसमें चार अमेरिकी-भारतीय छात्र स्वाति आर. श्रीनिवासन, विजयसुंदरम रामसैमी, गरिमा पी. देसाई और सवरानी संका.

गर्सन ने कहा कि इससे पहले कभी भी रोड्स स्कॉलर के लिए छात्रों का चयन ऑनलाइन नहीं किया गया.

इस छात्रवृत्ति के लिए 288 कॉलेजों और विश्वविद्यालय से करीब 2300 छात्रों ने आवेदन दिया था.

यह भी पढ़ें- शिनजियांग में चीनी अधिकारियों ने सैकड़ों इमामों को किया कैद

रोड्स ट्रस्ट की 16 समितियों ने आवेदनों की छंटाई की और फिर प्रबल दावेदारों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया. इसके बाद प्रत्येक जिले से दो-दो छात्रों का चयन किया गया.

विजेताओं में 17 महिलाओं, 14 पुरुष और एक ट्रांस जेंडर छात्र है.

रोड्स स्कॉलरशिप इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में दो या तीन साल के अध्ययन के लिए छात्रों का पूरा खर्च उठाता है.

सेसिल रोड्स की वसीयत के तहत 1902 में रोड्स स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई थी.

न्यूयॉर्क : कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पहली बार अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स का चयन ऑनलाइन किया गया. इसके तहत 32 छात्रों ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति हासिल की है.

इनमें से 22 'अल्पसंख्यक' (स्टूडेंट ऑफ कलर) और 10 अश्वेत हैं. इससे पहले कभी इतनी अधिक संख्या में अश्वेत छात्रों का चयन नहीं हुआ है.

रोड्स ट्रस्ट के अमेरिकी सचिव एलिट गर्सन ने 32 विजेताओं के नाम की घोषणा रविवार को की, जो रोड्स स्कॉलर में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इसमें चार अमेरिकी-भारतीय छात्र स्वाति आर. श्रीनिवासन, विजयसुंदरम रामसैमी, गरिमा पी. देसाई और सवरानी संका.

गर्सन ने कहा कि इससे पहले कभी भी रोड्स स्कॉलर के लिए छात्रों का चयन ऑनलाइन नहीं किया गया.

इस छात्रवृत्ति के लिए 288 कॉलेजों और विश्वविद्यालय से करीब 2300 छात्रों ने आवेदन दिया था.

यह भी पढ़ें- शिनजियांग में चीनी अधिकारियों ने सैकड़ों इमामों को किया कैद

रोड्स ट्रस्ट की 16 समितियों ने आवेदनों की छंटाई की और फिर प्रबल दावेदारों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया. इसके बाद प्रत्येक जिले से दो-दो छात्रों का चयन किया गया.

विजेताओं में 17 महिलाओं, 14 पुरुष और एक ट्रांस जेंडर छात्र है.

रोड्स स्कॉलरशिप इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में दो या तीन साल के अध्ययन के लिए छात्रों का पूरा खर्च उठाता है.

सेसिल रोड्स की वसीयत के तहत 1902 में रोड्स स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.